Jaipur: राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 185 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जयपुर में 4 जून के बाद पहली बार इतने ज्यादा संक्रमित मिले हैं. 3 दिसंबर को सिर्फ 6 केस आए थे. पूरे राजस्थान (Rajasthan) में कुल 252 केस रिपोर्ट किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ने लगी है. पूरे प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 773 हो गए. इसमें 521 एक्टिव मरीज तो केवल जयपुर में हैं.


यह भी पढे़ं- जोधपुर में बढ़ रहा Corona Pandemic, बैंक में एक साथ मिले 11 संक्रमित


जयपुर में 185, जोधपुर में 24, अजमेर में 11, कोटा में 9, अलवर में 7, बीकानेर में 7, प्रतापगढ़ में 3, उदयपुर में 3, पाली, सीकर और श्रीगंगानगर में एक-एक नया मरीज मिला है.


यह भी पढे़ं- Covid Guidelines In New Year: न्यू ईयर सेलिब्रेशन की छूट, प्रदेश सरकार ने दी कर्फ्यू में ये राहत


यहां इतने एक्टिव केस
जयपुर में 521, जोधपुर में 44, बीकानेर में 42, अजमेर में 34, अलवर में 19, उदयपुर में 18, भीलवाड़ा में 17, कोटा में 13, प्रतापगढ़ में 13, सीकर में 12, श्रीगंगानगर में 11, झुंझुनूं में 6, पाली में 5, हनुमानगढ़ में 5, सिरोही में 4, टोंक में 3, भरतपुर में 2, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, झालावाड़ में एक—एक एक्टिव केस है.