Corona Guidelines in Rajasthan: ग्रामीण इलाकों से वीकेंड कर्फ्यू हटा, अब शहरों की बारी
राजस्थान में भले ही कोरोना के केस बढ़ रहे हैं पर हॉस्पिटलाइजेशन रेट काफी कम होने से सरकार जल्द ही कोरोना के हालात की समीक्षा कर नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. New Corona Guidelines में वीकेंड कार्फ्यू (weekend curfew) में या तो ढील दी जा सकती है या इसे हटाया जा सकता है.
Jaipur: राजस्थान में भले ही कोरोना के केस बढ़ रहे हैं पर हॉस्पिटलाइजेशन रेट काफी कम होने से सरकार जल्द ही कोरोना के हालात की समीक्षा कर नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. New Corona Guidelines में वीकेंड कार्फ्यू (weekend curfew) में या तो ढील दी जा सकती है या इसे हटाया जा सकता है. 30 जनवरी के बाद 10वीं और 12वीं तक के स्कूल खुल सकते हैं. गौरतलब है कि 30 जनवरी तक शहरी क्षेत्रों के स्कूल बंद किए गए हैं.
इधर निजी स्कूल संचालक स्कूल खोलने को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं. स्कूल संचालक चाहते हैं कि स्कूल खुले और ऑफलाइन पढ़ाई हो पर पैरेंट्स अभी भी ऑफलाइन पढ़ाई के पक्ष में नहीं हैं. उनका तर्क है कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बच्चों को वैक्सीन भी नहीं लगी है. ऐसे में बच्चों को कोरोना के जोखिम में नहीं डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Corona guideline in Rajasthan: शादी में संख्या बढ़ने के बाद अब खुल सकते हैं स्कूल
बताया जा रहा है कि कोराना की अपडेट गाइडलाइन तैयार है. सरकर की स्वीकृति के बाद गृह विभाग इसे जल्द जारी करेगा. संभावना जताई जा रही है कि शहरी इलाकों में वीकेंड कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है या इस हआया जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में पहले इस इसे हटा दिया गया है. फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू में कुल 14 कटेगरी को छूट है जिसे बढ़ाया जा सकता है. साथ ही नाइट कार्फ्यू जारी रहेगा पर इसमें दुकानों के खुलने और बंद होने की टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है.
चूंकि दूसरे राज्यों में भी पाबंदियों के साथ छूट दी गई है. दूसरे राज्यों की तर्ज पर 10वीं-12वीं के स्कूल खोले जा सकते हैं. वहीं 9वीं तक के स्कूलों की पढ़ाई अभी ऑनलाइन ही रहने की संभावना है. शादियों में 100 लोगों की ही तय संख्या रहेगी. धार्मिक स्थलों पर कुछ छूट दी जा सकती है. साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने के लिए के लिए नियम सख्त होंगे. यानी उनके लिए पाबंदियां ज्यादा होंगी.
यह भी पढ़ें: Jaipur का झालाना लेपर्ड सफारी अब हुआ महंगा, बढ़ गए टिकट रेट
शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने भी हल ही में इशारा किया कि अब तो विदेशों में लोग कोरोना के साथ जीना सीख गए हैं. हमें भी ऐसा करना होगा. यानी पाबंदियां कम करके सुरक्षा के उपायों को जारी रखा जाएगा. यानी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ लोग अपना बचाव करेंगे.