CP जोशी बोले- धारीवाल कोटा के नहीं, प्रदेश के मंत्री, यदि जयपुर में विकास नहीं हुआ तो वो ही जिम्मेदार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शांति धारीवाल के जयपुर के विकास को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसा है. सीपी जोशी ने कहा कि हमारे यूडीएच मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत पर कोई उंगली नहीं उठा सकता, लेकिन धारीवाल पर लगातार आरोप लग रहे हैं.
CP Joshi Shanti Dhariwal : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शांति धारीवाल के जयपुर के विकास को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसा है. सीपी जोशी ने कहा कि हमारे यूडीएच मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत पर कोई उंगली नहीं उठा सकता, लेकिन धारीवाल पर लगातार आरोप लग रहे हैं. धारीवाल को समझना चाहिए कि वो केवल कोटा के मंत्री नहीं है बल्कि संपूर्ण राजस्थान के मंत्री हैं. अगर जयपुर में विकास नहीं हो रहा तो उसके जिम्मेदार शांति धारीवाल हैं.
गौरतलब है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर के विकास को लेकर उदयपुर में बयान दिया था कि छह विधायक और तीन मंत्री होने के बावजूद जयपुर का विकास नहीं हो पाया. इसका कारण उनके बीच आपस में विवाद होना बताया गया. इधर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने धारीवाल से कहा कि राजस्थान में अगर जयपुर का डेवलपमेंट नहीं हुआ है तो आपकी फेलियर है . इसके जिम्मेदार खुद है.
जोशी ने धारीवाल पर हमला करते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है ऐसे मंत्री जो मुख्यमंत्री के करीबी हैं वह ऐसा कह रहे हैं. ये वही मंत्री है जो राजस्थान में महिला और बच्चियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर विधानसभा में कह रहे थे कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. प्रदेश के सीएम खुद अपने विधायकों का फोन टेपिंग करवाते हैं और नकारा गद्दार कहते हैं उनके मंत्री विधायकों के बारे में क्या कहेंगे. धारीवाल ने अपने पार्टी परिवार के लोगों के लिए इस तरह बातें कहिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
धारीवाल के बयान पर कैबिनेट मंत्री और सिविल लाइन से विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा कि धारीवाल ने जयपुर में विकास नहीं हो इसके लिए पूरा दम लगाया और कोटा में विकास करवाते रहे, लेकिन उनको बताना चाहता हूं जयपुर में छह विधायक और तीन मंत्रियों में दम हैं. मेट्रो से लेकर अंडरपास, टनल, बीसलपुर का पानी, एलिवेटेड रोड ये किसी एक मंत्री की मेहरबानी से नहीं बनी हैं. गहलोत सरकार में ताकत हैं.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan Weather News: राजस्थान में इस तारीक से आएगा मानसून, 9 जिलों में बारिश का अलर्ट
बाड़मेर में हेड कांस्टेबल ने युवती को दुकान में किया बंद, शराब पिलाकर किया रेप