आंकड़ों से अपराध नहीं बढ़ता, रेप के मामले झूठे, CM का यह कहना गलत- राजेन्द्र राठौड़
जेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आंकड़े बढ़ने से अपराध नहीं बढ़ते और राज्य में आधे से अधिक रेप के मामले झूठे हैं. मुख्यमंत्री का यह बयान गलत है. उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.
Jaipur: उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर सवाल उठाए हैं. राठौड़ ने कहा की सीएम गहलोत ने राजस्थान पुलिस एकेडमी के दीक्षांत परेड में प्रदेश के भावी कानून रक्षकों को पुलिस एक्ट 2008 के प्रावधानों के अन्तर्गत देश में बनी संस्था NCRB की रिपोर्ट पर अजीबोगरीब तर्क दिया है, कि आंकड़े बढ़ने से अपराध नहीं बढ़ते और राज्य में आधे से अधिक रेप के मामले झूठे हैं.
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सही कहा कि रेप करने वाले विदेश से नहीं आते, क्योंकि विधानसभा में आपके पसंदीदा और तेज तर्रार संसदीय कार्यमंत्री ने कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. राठौड़ ने कहा कि जब सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव पर है, तब मुख्यमंत्री को मालूम पड़ा कि दंड प्रक्रिया संहिता में झूठे मुकदमे दर्ज कराने पर सजा का प्रावधान है. उनकी सजगता के लिए बधाई.
Reporter- Shashi Sharma
जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें