चौमूं: सावन का दूसरा सोमवार: महारकलां स्थित मालेश्वर धाम मंदिर में उमड़े श्रद्धालु की भीड़
राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड के सामोद इलाके में मालेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जहां भोलेनाथ का अभिषेक किया जा रहा है.
Chomu: आज सावन का दूसरा सोमवार है. शिवालयों में भोलेनाथ का अभिषेक किया जा रहा है. मंदिर में 'हर हर महादेव' ही गूंज रहा है. राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड के सामोद इलाके में मालेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जहां भोलेनाथ का अभिषेक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Chomu: ट्रेन से कटकर एक युवक की हुई मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
साथ ही बारिश आने के बाद मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है, तो वहीं यहां स्थित प्राकृतिक झरने में पानी की आवक होने से लोग सुधरने का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. मालेश्वर महादेव मंदिर का स्वयभू शिवलिंग है जो स्वत: सूर्य की गति साथ हर छ: माह में अपना झुकाव बदल लेता है, यानी इस शिवलिंग का रिमोट कंट्रोल सूर्य भगवान के पास है.
Reporter: Pradeep Soni