Fraud Call Alert news : यदि आप भी मोबाइल यूजर हैं, तो सावधान रहना होगा. क्योंकि आप की जरा सी भूल आपको परेशानी में डाल सकती है, इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है. इन नंबरो से SMS या Call आए तो भूलकर भी ना दें जवाब,वरना आपके साथ फ्रॉड होने में देर नहीं लगेगी.
अब सभी भुगतान डिजिटल रूप से किए जाते हैं, इसलिए सभी लोगों ने नकदी रखना बहुत कम कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Cybercrime का खतरा बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे देश डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं. दैनिक रूप से कई मामले सामने आते हैं जिसमें स्मार्ट तकनीक का उपयोग करके ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जाती है.


साइबर क्राइम एक्सपर्ट किशनलय चौधरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आने पर उसे न लें. मोबाइल नंबर के सबसे आगे भारत का देशांक +91 लिखा जाता है. यदि आपके पास कोई फोन कॉल इसके अलावा किसी भी अन्य कोड से आ रहे हैं, तो वह अंतर्राष्ट्रीय गंदगी या धोखाधड़ी का फोन हो सकता है. यदि आप ऐसे फोन कॉल्स नहीं जवाब देते हैं, तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.


जब भी आप फर्जी कॉल रिसीव करते हैं, अक्सर आपके बैंक खाते से पैसे गायब हो जाते हैं. इस तरह के मामले बढ़ गए हैं.वर्तमान में ठगी करने की प्रक्रिया इतनी आधुनिक हो गई है कि ठगी करने वाले आम लोगों को केवल एक फोन करते हैं, और फोन रिसीव करते ही उनका खाता खाली कर देते हैं.


नई हेल्पलाइन 1930


साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर्स याद रखें, क्योंकि कभी-भी इसकी जरूत पड़ सकती है. पहले यह हेल्पलाईन नंबर 155260 था.अब उसको अपग्रेड कर नई हेल्पलाइन 1930 कर दिया गया है.


हेल्पलाइन नंबर 155260 में बदलाव क्यों?


पहले, भारत में साइबर क्राइम की शिकायतों की रिपोर्ट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 था. हालांकि, हाल के वर्षों में, सरकार ने एक नए हेल्पलाइन नंबर, 1930 में बदल दिया है. यह बदलाव रिपोर्टिंग प्रासेस को सिस्टमैटिक करने और साइबर क्राइम के पीड़ितों को बेहतर पहुंच प्रदान करने के लिए किया गया.