Cyclone Biparjoy affected areas visit CM Gehlot: राजस्थान में बिपरजॉय तूफान के कहर से हालात बिगड़ गये हैं. राजस्थान के कई इलाकों में जिसमें बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, राजसमंद में हालात बिगड़ चुके हैं. वहीं अजमेर सहित कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ की जद में आ चुके है. राजसमंद में मकान-चट्टान गिरने से 7 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना कोटा दौरा रद्द करते हुए मंगलवार को जालौर में बिपरजॉय प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.


बिपरजॉय तूफान से बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, राजसमंद में हालात बिगड़े


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिपरजॉय तूफान को लेकर CM अशोक गहलोत समीक्षा बैठक कर रहे है. बिपरजॉय के चलते कई जिलों में बने हालात बिगड़े है उन इलाकों का समीक्षा कर जानकारी ले रहे है. आपदा राहत विभाग के तमाम बड़े अधिकारी इस बैठक में मौजूद हैं. मंत्री गोविंद राम मेघवाल भी बैठक में मौजूद हैं. सीएस उषा शर्मा, वित्त विभाग के अखिल अरोड़ा, आपदा राहत सचिव पीसी किशन समेत संबंधित अधिकारी भी मौजूद है.


CM अशोक गहलोत जयपुर से होंगे रवाना 


प्राप्त जानकारी के अनुसार CM अशोक गहलोत सुबह करीब 9 बजे जयपुर से रवाना होंगे. इसके बाद करीब दस बजे सीएम गहलोत बाड़मेर की उत्तरलाई हवाई पट्टी उतरेंगे. यहां से करीब 11 बजे मुख्यमंत्री चौहटन पहुंचेंगे और बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए बिपरजॉय चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद एक बजे जालौर के सांचौर पहुंचेंगे और बिपरजॉय से प्रभावित लोगों के मिलेंगे. यहां से मुख्यमंत्री सिरोही के आबूरोड जाएंगे और फिर जालौर जाएंगे. यहीं पर सीएम रात्रि विश्राम करेंगे.


बिपरजॉय चक्रवात प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण 


बता दें कि बिपरजॉय चक्रवात में 1595 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. प्रभावित जिलों में 8500 बिजली पोल और करीब 2000 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गये है. करीब 8700 कच्चे घर क्षतिग्रस्त, 35000 घरों में आंशिक क्षति हुई है. वहीं 225 स्कूलों के भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं. जबकि 15000 लोगों को बारिश से पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. NDRF, SDRF, सेना, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें बचाव-राहत कार्यों जुटी हुई है.


बिपरजॉय चक्रवात को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत पर लगातार नजर बनाये हुए है. बिगड़े हालात और परिस्थितियों को लेकर जालौर, सिरोही, बाड़मेर और पाली के जिलाधिकारियों से जानकारी ली.