Bagru : महिला महाविद्यालय में डांडिया महोत्सव का आयोजन, कई कार्यक्रम हुए
राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे के बेगस रोड पर बगरू महिला पी.जी. महाविद्यालय, बी.ए. बी. एड. महाविद्यालय और बगरू शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया महोत्सव और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
Bagru : राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे के बेगस रोड स्थित बगरू महिला पी.जी. महाविद्यालय, बी.ए. बी.एड. महाविद्यालय एवं बगरू शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया महोत्सव एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. डांडिया महोत्सव में महाविद्यालय की छात्राओं ओर शिक्षिकाओं ने जमकर गरबा किया. प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्रबंध समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे के बेगस रोड पर बगरू महिला पी.जी. महाविद्यालय, बी.ए. बी. एड. महाविद्यालय और बगरू शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया महोत्सव और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
डांडिया महोत्सव में महाविद्यालय की छात्राओं ओर शिक्षिकाओं ने जमकर गरबा किया. प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्रबंध समिति की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश चलावरिया रहे.
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के सचिव एस. एल. चलावरिया ने की. प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. सज्जन चलावरिया, अभिभावक प्रतिनिधि बन्नालाल चलावरिया, प्राचार्य डॉ. मिथिलेश गुप्ता, डॉ. नीता गुरबानी, सुनीता भार्गव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही. अतिथियों ने मां सरस्वती के आवक्ष चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित एवं मां अम्बे की महाआरती के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.
महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग डांडिया महोत्सव में उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों को भाव विभोर कर दिया. डांडिया के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.
महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी इस दौरान छात्राओं के ताल से ताल मिलाकर उनकी हौसला अफजाई की. सर्वश्रेष्ठ नृत्य के लिए तमन्ना चौधरी को प्रथम एवं कृष्णा शर्मा ने द्वितीय पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ गरबा ड्रेस एवं डांडिया सज्जा में पूजा प्रथम स्थान एवं संजू चौधरी द्वितीय स्थान पर रही.
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, अभिभावक प्रतिनिधि एवं प्राचार्य ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सचिव एस. एल. चलावरिया ने अपने उद्बोधन में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वही अध्यक्ष रमेश चलावरिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों एवं छात्राओं का आभार प्रकट किया. महाविद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई. डांडिया महोत्सव में कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता उमारानी दुबे ने किया.
रिपोर्टर - अमित यादव
Barmer : व्यापारी से लूट की कोशिश, भीड़ ने कर दी धुनाई, आरोपी बोले- हम तो आइसक्रीम खा रहे थे