Qavi Khan: दिग्गज पाकिस्तानी अभिनेता कवी खान नहीं रहे. रविवार, 5 मार्च को 80 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. प्रसिद्ध अभिनेता का कनाडा में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया, जहां वे इलाज के लिए थे. बताया जा रहा है कि वो कैंसर से पीड़ित थे. खबरों के मुताबिक, दिग्गज अभिनेता के बेटे अदनान कावी ने कहा कि अंतिम संस्कार के समय और तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. पारिवारिक सूत्रों ने कथित तौर पर कहा कि कवी खान का अंतिम संस्कार और अंत्येष्टि आज, 6 मार्च को कनाडा में होगी. मिसिसॉगा की एक मस्जिद में जुहर की नमाज के बाद जनाजे की नमाज अदा की जाएगी. इसके बाद दिवंगत अभिनेता को ब्रैम्पटन में मीडोवले कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरान खान ने कवी खान को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कवि खान के निधन पर शोक व्यक्त किया. “प्रसिद्ध अभिनेता कवी खान के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”



अदनान सामी ने जताया गहरा दुख
पाकिस्तानी सिनेमा के कई कलाकार सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी अभिनेता कवी खान के निधन पर शोक जता चुके हैं.  इनमें पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर से लेकर फरहान सईद समेत कई दिग्गज कलाकार इनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. भारतीय गायक अदनान सामी ने भी खान को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. पेशावर के रहने वाले कवि खान ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। साल 1964 में उन्होंने पाकिस्तान टेलीविजन में काम करना शुरू किया था.


कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके थे कवि
कवि खान ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 'लाखों में एक' नामक सीरियल से की थी. उनके अन्य टीवी शोज में फिसार, लाहौरी गेट, मुट्ठी भर मट्टी, बैत्यान, सिंड्रेला और दूर-ए-शहवार शामिल हैं. इनके अलावा कवि खान ने अपने अभिनय का जौहर फिल्मों में भी दिखाया. कवि खान ने प्रेसिडेंशियल अवार्ड, प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस, सितारा-ए-इम्तियाज, एलएसए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और तीन निगार अवार्ड सहित कई पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं.