Delhi Jaipur National Highway: दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बीती रात को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए , साथ ही हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया. मौके पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग टीम व स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को एक तरफ कर रास्ता खुलवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे  में ये घटना मंगलवार देर रात की है जहां पर बहरोड के मुख्य फ्लाई ओवर पर रात 12 बजे दिल्ली से जयपुर जाते समय आगे चल रहे ट्रक के द्वारा अचानक से ब्रेक लगा लिए जिससे पीछे से आ रहा डंपर उसमें जा घुसा. डंपर में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें एक की हालत ज्यादा खराब होने के कारण रेफर कर दिया गया. साथ ही दो को बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती करया गया.


वहीं, दूसरा सड़क हादसा दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे  में बहरोड़ गांव के दुघेड़ा गांव के पास बुधवार सुबह 5:00 बजे के करीब हुआ. जयपुर से दिल्ली की ओर जाते समय टेलर ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी. ट्रक में सवार दो लोगों को हल्की चोट आई. दुर्घटना की सूचना लगते हैं हाईवे पेट्रोलिंग गस्त व पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को एक साइड करा कर यातायात सुचारु रुप से चालू करवाया.


घायल लोग कहां के हैं और क्या नाम है? यह भी जानकारी में नहीं आया. लेकिन सड़क हादसे के बाद दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हाइवे पेट्रोलिंग गस्त के इंचार्ज रामफल ने बताया कि बहरोड़ के मुख्य फ्लाई ओवर पर बीती रात करीब 12:00 बजे और दुघेड़ा गांव के पास बुधवार सुबह 5 बजे हुआ. पुलिस के द्वारा यातायात को सुचारू से चालू करवा दिया गया. घायलों के बारे में जानकारी ली जा रही है.  वहीं, हाईवे पर हो रहे सड़क हादसों से वाहन चालक कोई सबक नहीं ले रहे हैं.


 तेज स्पीड व पावरटेक करते समय इस तरह के सड़क हादसे रोजाना हो रहे हैं. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे में 2 दिन पहले भी बहरोड के जागुवाश चौक पर घने कोहरे के चलते दिल्ली से जयपुर जा रही पिकअप गाड़ी ने सड़क क्रॉस करते समय स्कूल बस को टक्कर मार दी थी. जिससे बस में सवार एक छात्रा व बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे में सुरक्षा बरतनें की जरूरत है. 


ये भी पढ़ें- Reet recruitment controversy: क्या राजस्थान में अब खत्म होगा रीट भर्ती परीक्षा का विवाद, बढ़ सकते हैं पद, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दिए संकेत