दिल्ली से जयपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें!वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा से समय की होगी बचत, जानिए कब से हो रही शुरू
Vande Bharat Express Train: दिल्ली से जयपुर (Delhi Jaipur Vande Bharat Train) जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें. ये खबर आपके लिए है.
Vande Bharat Express Train: दिल्ली से जयपुर (Delhi Jaipur Vande Bharat Train) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप जयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अब सफर आसान हो जाएगा. दोनों शहरों के बीच यात्रा करने के लिए 4 से 5 घंटे तक का समय पहले लगता था जो अब घट जाएगा और केवल पौने 2 घंटे का ही रह जाएगा.
लगातार भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों को नई-नई सुविधा देने के प्रयास करता रहता है.रेलवे ने देश में कई वंदे भारत ट्रेनों को अलग-अलग रूट में पिछले कुछ सालों में शुरू किया है. सेमी हाई स्पीड ट्रेन यह वन्दे भारत है. 100 फीसदी लोकल तकनीक से इसे बनाया गया है. वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को चलाने की तैयारी अब रेलवे जल्दी ही जयपुर से दिल्ली के बीच में कर रहा है.
इतना ही नहीं सड़क मार्ग से भी दिल्ली और जयपुर की दूरी कम हो जाएगी इसके पीछे का कारण दिल्ली-जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस-वे कारण है. इस हाई स्पीड कॉरिडोर की वजह से दोनों शहरों के बीच यात्रा समय ढाई से 3 घंटे तक रह जाएगा.वहीं वंदे भारत ट्रेन की वजह से यह समय 2 घंटे से भी कम हो जाएगा. हालांकि रेलवे ने इस रूट के स्टेशनों और टिकट के प्राइस के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी है. खबरों की माने तो मार्च 2023 में दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के शुरू हो जाएगी.
गौरतलब है कि देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 में चली जिसका रूट नई दिल्ली से वाराणसी का था.इसके बाद रेलवे नेगांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, चेन्नई-मैसूर और नागपुर-बिलासपुर और वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई. जो लोग जयपुर से दिल्ली तक रोजाना अपडाउन करते हैं उनके लिए ये खबर अच्छी है कि अब उनके ट्रेवल टाइम कम खर्च होगा.