Jaipur: प्रदेश में बार फिर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने तबादलों की मांग तेज कर दी है, जिसके पीछे की वजह है 31 हजार पदों पर होने वाली नई भर्ती को लेकर बीकानेर निदेशालय की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति. विज्ञप्ति जारी होने के बाद प्रदेश के करीब 85 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों ने जल्द से जल्द तबादला सूची जारी करने की मांग (Rajasthan Teachers Transfer) तेज कर दी है जिन्होंने तबादलों के लिए आवेदन किया है. इसके साथ ही नये पदों पर नियुक्ति से पहले सूची जारी कर शिक्षकों को राहत (Third Grade teachers) देने की मांग शिक्षकों के साथ ही शिक्षक संगठनों ने उठाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. सरकार बनने के तीन सालों तक हर विभाग में तबादलों की सौगात मिली. शिक्षा विभाग में भी फर्स्ट ग्रेड और सैकेंड ग्रेड को हर साल तबादलों की सौगात मिली लेकिन तीन सालों से तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों की आस लगाए सरकार की ओर देख रहे थे और अगस्त 2021 में प्रदेश के करीब ढाई लाख तृतीय श्रेणी अध्यापकों से भी तबादलों के लिए आवेदन मांगे गए. इसके साथ ही डार्क जोन में लगे शिक्षकों को भी तबादलों के लिए आवेदन मांग गए. टीएसपी और नॉन टीएसपी के करीब 85 हजार से ज्यादा तृतीय श्रेणी अध्यापकों ने तबादलों के लिए आवेदन किए लेकिन इस बात को भी करीब 6 महीनों का समय बीत चुका है लेकिन आज तक तबादला सूची का इंतजार किया जा रहा है.


करीब 6 महीनों से तबादलों का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी ने तबादला सूची जारी करने के लिए कई बार आंदोलन का रास्ता भी अपना लेकिन हर बार इन शिक्षकों को सिर्फ आश्वासन ही मिला लेकिन अब एक बार फिर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने तबादलों की मांग तेज कर दी है.


गौरतलब है कि सरकार की ओर से लेवल-1 और लेवल-2 की नई भर्ती के तहत 26 सितम्बर 2021 को रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया गया और पिछले दिनों बीकानेर निदेशालय ने 31 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी कर दी है, जिसके बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों और शिक्षक संगठनों ने नई भर्ती की नियुक्ति से पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची जारी करने की मांग तेज कर दी है.


राजस्थान प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि "पिछले तीन सालों से जहां तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं डार्क जोन में लगे बड़ी संख्या में तृतीय श्रेणी शिक्षक भी करीब एक दशक से तबादलों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार की ओर से 31 हजार पदों पर नियुक्ति देने के बाद तबादला सूची जारी होती है तो बड़ी संख्या में पहले से लगे तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों के लाभ से वंचित रह सकते हैं. इसलिए सरकार 31 हजार पदों पर भर्ती पूरी होने से पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची जारी करें."


राजस्थान शिक्षक एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल का कहना है कि "शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए आवेदन तो मांग लिए हैं लेकिन 6 महीनों का समय बीत जाने के बाद भी आज तक तबादला सूची जारी नहीं हो पाई है. तबादला सूची जारी करवाने के लिए कई बार आंदोलन का रास्ता अपनाया जा चुका है. इसलिए शिक्षा विभाग को चाहिए की नई भर्ती होने से पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची जारी की जाए जिससे सालों से अपने घरों में जाने का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों को भी राहत मिल सके."