Jaipur: राजस्थान में इस साल कोरोना (Corona) के मामले कम हुए तो वहीं, डेंगू के मामले बढ़ गए हैं. अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में डेंगू (Dengue) के मामले बढ़ गए जो अब तक कम नहीं हुए हैं. राज्य में इस साल अब तक रिकॉर्ड 12 हजार 652 डेंगू के मामले दर्ज किए जा चुके है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः मौसमी बीमारियों का बढ़ता प्रकोप, Dengue मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा


वहीं, अब तक डेंगू से 28 मौतें दर्ज की जा चुकी है. राजधानी जयपुर (Jaipur News) में अब तक सबसे अधिक 2 हजार 391 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं. हालाकि चिकित्सकों का कहना है कि अब जयपुर में डेंगू के मरीज कम होने शुरू हो गया है, जिसकी एक मुख्य वजह बढ़ती हुए सर्दी है. 


दरअसल सर्दी बढ़ने के साथ ही डेंगू का असर कम होने लगता है, जो आने वाले दिनों में राजस्थान (Rajasthan News) को बड़ी राहत दे सकता है.