डिप्टी सीएम ने ली परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक,5 दिन के अभियान पर हुई विशेष चर्चा
Jaipur News: परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में आज राजस्व का मुद्दा छाया रहा. डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने विभाग की पहली समीक्षा बैठक ली. बैठक में डॉक्टर बैरवा ने परिवहन अधिकारियों को राजस्व अर्जन को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए.
Jaipur News: परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में आज राजस्व का मुद्दा छाया रहा. डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने विभाग की पहली समीक्षा बैठक ली. बैठक में डॉक्टर बैरवा ने परिवहन अधिकारियों को राजस्व अर्जन को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक के दौरान कमजोर परफॉर्मेंस वाले आरटीओ-डीटीओ की खिंचाई की गई.
5 दिन के अभियान की विशेष चर्चा
परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव के 5 दिन के अभियान की विशेष चर्चा हुई. अभियान के दौरान बनाए गए चालानों और वसूली गई जुर्माना राशि को पिछले 5 दिनों की कार्यवाही के साथ जब जोड़ा गया तो यह लगभग दोगुनी पाई गई. फिर इस आधार पर जब आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों से जवाब मांगे गए तो वे बगलें झांकते नजर आए. परिवहन विभाग के मंत्री डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने विभाग की पहली समीक्षा बैठक ली.
बैठक में परिवहन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा और आयुक्त डॉक्टर मनीषा अरोड़ा ने प्रत्येक रीजन वार समीक्षा की. इस दौरान प्रत्येक आरटीओ और डीटीओ से उनकी परफॉर्मेंस पर चर्चा की. इस दौरान भरतपुर, जोधपुर, पाली, कोटा आरटीओ की परफॉर्मेंस कमजोर मानते हुए इन्हें परफॉर्मेंस सुधारने के निर्देश दिए गए. वहीं सीकर और अलवर आरटीओ को भी राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए कहा गया. बैठक में जयपुर आरटीओ द्वितीय धर्मेन्द्र चौधरी और आरटीओ प्रथम डॉक्टर विरेन्द्र सिंह की परफॉर्मेंस की सराहना की गई.
बैठक में क्या रहा खास ?
- विभाग का 7700 करोड़ का लक्ष्य, जनवरी तक 4931 करोड़ हासिल
- लक्ष्य की तुलना में अब तक करीब 64 फीसदी प्राप्ति हुई
- पिछले साल जनवरी तक 4504 करोड़ ही राजस्व मिला था
- ACS श्रेया गुहा ने बताया, 5 दिन के अभियान में चालान दोगुने हुए
- 7800 से बढ़कर 13 हजार चालान इस अवधि में किए गए
- अभियान के दौरान रोज करीब 1 करोड़ का सीएफ लाया गया
- कोटा रीजन में बारां डीटीओ की कमजोर परफॉर्मेंस मानी गई
- पाली RTO प्रकाश सिंह राठौड़ ने मंत्री जोराराम कुमावत पर आरोप लगाए
- कहा, मंत्री ने सुमेरपुर टोल पर चैकिंग रुकवाई, इससे रिवेन्यू घटा
- भरतपुर RTO जगदीश बैरवा ने फिर फॉग की बात कही तो डांट पड़ी
- ACS ने कहा, फॉग में ट्रक तो चल रहे हैं, चैकिंग क्यों नहीं हो सकती
प्रतापगढ़ में डीटीओ के बीमार होने का मुद्दा
समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अर्जन में कमी को लेकर फील्ड अधिकारियों ने स्टाफ की कमी होने की बात कही. अजमेर आरटीओ सुमन भाटी ने केकड़ी में डीटीओ नहीं होने की बात कही. अजमेर आरटीओ के अधीन नागौर और डीडवाना डीटीओ की खराब परफॉर्मेंस पर भी परफॉर्मेंस सुधारने के निर्देश दिए गए. प्रतापगढ़ में डीटीओ के बीमार होने का मुद्दा उठा. करौली डीटीओ ने जिले में वाहन सीजर के लिए जगह नहीं होने का बचकाना सा एक्सक्यूज दिया, जिस पर आरटीओ ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बचाव करते हुए कहा कि करौली में स्कोप कम है, लेकिन परफॉर्मेंस में सुधार करेंगे. अलवर आरटीओ ने शाहपुरा डीटीओ ऑफिस बंद होने का एक्सक्यूज दिया, जिसे एसीएस ने नकार दिया.
बैठक के दौरान सीएफ की परफॉर्मेंस रही प्रमुख मुद्दा
- अप्रैल से जनवरी की सीएफ की पिछले वित्त वर्ष से हुई तुलना
- अलवर RTO की 13.29 फीसदी निगेटिव रही सीएफ
- सीकर RTO की 2.70 फीसदी ही ग्रोथ रही सीएफ में
- चित्तौड़गढ़ की सीएफ ग्रोथ भी मात्र 6.74 फीसदी रही
- सर्वाधिक सीएफ ग्रोथ जयपुर द्वितीय की 36.99 फीसदी रही
- पाली की 31.69 फीसदी, जयपुर प्रथम की ग्रोथ 28.73 फीसदी
यह भी पढ़ें:जगन्नाथ मन्दिर पर शिविर का आयोजन,डीएम ने दिलाया संकल्प