Dhanteras 2024: हर वर्ष दिवाली के त्योहार से पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस पर धन के देवता कहलाने वाले कुबेर व धनवंतरी भगवान की पूजा की जाती है. कार्तिक महीने में यह त्योहार मनाया जाता है, जिस दिन कुछ विशेष चीजें खरीदी जाती हैं. साल 2024 में कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानें कब मनाया जाएगा धनतेरस का त्योहार
त्रयोदशी तिथि शुरू  29 अक्टूबर, सुबह 10 बजकर 31 मिनट से, जिसका समापन 30 अक्टूबर, दोपहर 1 बजकर 15 मिनट होगा. वहीं, उदया तिथि के मुताबिक, धनतेरस दिन मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. 



खरीदारी का शुभ मुहूर्त 
धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है, जो पहला खरीदारी का शुभ मुहूर्त है. यह सुबह 6 बजकर 31 मिनट से अगले दिन तक 10 बजकर 31 मिनट तक है. इस शुभ मुहूर्त में खरीदी गई चीजों से तीन गुणा फायदा होगा. 


 
धनतेरस पर अभिजीत मुहूर्त बन रहा है, जो दूसरा खरीदारी का शुभ मुहूर्त है. यह 29 अक्टूबर के दिन 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक होगा. इस शुभ मुहूर्त में खरीदी गई चीजें शुभ होंगी. 
 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से घर में सुख समृद्धि लाई जा सकती है. 


धनतेरस पर नमक का एक पैकेट खरीदें और इसी नमक से खाना बनाए. इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही इसी नमक को पानी में डालकर पोछा लगाएं. इससे दुख-दर्द, दरिद्रता दूर होती हैं. 


पान का पत्ता मां लक्ष्‍मी को काफी प्यारा होता है. ऐसे में धनतेरस पर पान के 5 पत्‍ते खरीदें और मां मां लक्ष्‍मी को चढ़ाएं. इसके बाद दिवाली की पूजा होने के बाद पानी में बहा दें. 


धनतेरस पर धनिया जरुर खरीदें और मां लक्ष्‍मी को धनिया चढ़ाएं. साथ ही थोड़ा सा धनिया तिजोरी में रख दें. इससे मां लक्ष्‍मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी. धनिए को खुशहाली का प्रतीक कहते हैं. 


 डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.