नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुंडा ने अधिकारियों के साथ जनसुनवाई, दिए ये निर्देश
झुंझुनूं की नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुंडा ने पंचायतों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि वे ड्यूटी के प्रति कोई लापरवाही ना बरते.
Nawalgarh: झुंझुनूं की नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुंडा ने पंचायतों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा है कि वे ड्यूटी के प्रति कोई लापरवाही ना बरते. कार्यालय समय में बिना काम के गायब मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वे झुंझुनूं के नवलड़ी पंचायत मुख्यालय पर नौ पंचायतों की कलस्टर बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब गांव का व्यक्ति अपना काम करवाने के लिए पंचायत आता है और वहां पर उसे अधिकारी और कर्मचारी नहीं मिलते है. इस तरह की शिकायतें आम हो गई है. इस ढर्रे को बदलने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2022 को लेकर युवाओं को CM गहलोत से हैं ये उम्मीदें, आप भी पढे़ं
इससे पहले नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल, बीडीओ अनिल सोनी, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा व सीडीओ इंदिरा सूरा समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में नवलड़ी समेत पबाना, नाहरसिंघानी, बुगाला, निवाई, कैरू, चैलासी, डूंडलोद और कुमावास पंचायत की कलस्टर स्तरीय सुनवाई की. इस मौके पर सुंडा ने सामने आई समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं कई प्रकरणों को सीएम के सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा तक पहुंचाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्तर की समस्याओं का समाधान करने के लिए डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है. जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है.
जनसुनवाई में ये रहे मौजूद
इस जनसुनवाई में नवलड़ी सरपंच सजनादेवी, निवाई सरपंच श्रवण, पटवारी प्रदीप मीणा, ग्रामसेवक भवानीसिंह मीणा कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, कैरु सरपंच संतोषदेवी, ग्रामसेवक नेमीचंद जाट, कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार मीणा, कुमावास सरपंच रतनलाल, ग्रामसेवक लहरीलाल मीणा, कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार, निवाई सरपंच मंजू देवी, ग्रामसेवक विनोदकुमार, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार मीणा, बुगाला सरपंच आनंद बुगालिया, ग्रामसेवक धर्मेंद्रसिंह व कनिष्ठ सहायक मंजू देवी, चैलासी सरपंच सजनादेवी, ग्रामसेवक विनोद चोबदार व कनिष्ठ सहायक सुशीलादेवी, नाहरसिंघानी सरपंच संतोषदेवी, ग्रामसेवक योगेश जाखड़, कनिष्ठ सहायक रचना पंवार, डूंडलोद सरपंच हरफूलसिंह पूनियां, ग्रामसेवक भवानीसिंह मीणा, कनिष्ठ सहायक संगीतादेवी, पबाना सरपंच विजेंद्रसिंह डोटासरा, ग्रामसेवक नेमीचंद कुमावत, कनिष्ठ सहायक पिंकी आदि मौजूद थे.
कोरोना के बाद फिर से शुरू हुई बैठक
प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि नौ पंचायतों के कलस्टर बनाए हुए है. जिनकी महीने में दो बार कलस्टरों की बैठक चल रही थी, लेकिन कोरोना के चलते ये स्थगित कर दी गई थी. अब हर महीने के दो दिन कलस्टरों की बैठक होगी, जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.
Report: Sandeep Kedia