जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया पंचायत समिति का दौरा, दिए उचित दिशा-निर्देश
जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति और तहसील का औचक निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए है.
Phulera: जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति और तहसील का औचक निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए है. इस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी छोटे लाल मीणा से पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानकर उचित दिशा-निर्देश दिए है.
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की हिदायत दी है. साथ ही योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जिससे सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय में पौधरोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ भी किया है.
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान संतोष वर्मा सहित पंचायत समिति सदस्य और कर्मचारी गण उपस्थित थे. औचक निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रेनवाल तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में रिकॉर्ड इत्यादि का निरीक्षण कर तहसीलदार सुनीता चौधरी से कार्यालय प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली है. इस दौरान नायब तहसीलदार भीवाराम वर्मा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे.
Reporter: Amit Yadav
यह भी पढ़ें -
दो कारों में भयानक भिड़ंत, हादसे में जीजा-साली की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.