Barmer: इस अवसर पर राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सभी सहभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए. मॉडल का गहनता से निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान जैन ने कहा कि इस प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को भविष्य में विज्ञान एवं तकनीकी के युग में आने वाले परिवर्तनों के बारे में सिखने का मौका मिलेगा. यह उनके लिए आगे बढ़ने की रहा खोलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने विद्यार्थियों के इनोवेशन आईडिया और उनके मॉडल को देखकर कहा कि ये भारत के भावी वैज्ञानिक है. इस अवसर पर भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोजेक्ट एसोसिएट विरल चौधरी गांधी नगर गुजरात से एवं विभाग के पूनम चन्द खत्री और अमरजीतसिंह ज्यूरी के रूप में कार्य किया जिन्होंने सभी उपस्थित सहभागियों में से दस प्रतिशत सहभागियों का राज्य स्तर पर चयन किया.


कार्यक्रम के संयोजक एवं राबाउमावि माल गोदाम रोड बाड़मेर प्रधानाचार्य कैलाश कंवर ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी दो दिवस तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड बाड़मेर में आयोजित की गई. जिसका बुधवार को समापन किया गया. 


मीडिया संयोजक भागीरथ गोसाई ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों, कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाईट प्रधानाचार्य चौनाराम, जिला शिक्षा अधिकारी राजन कुमार शर्मा, सह-संयोजक तेजेश्वर सिंह, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड बाड़मेर एवं राबाउमावि गाल गोदाम रोड बाड़मेर का समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा.


ये भी पढ़ें- Padma shri Award: राजस्थान का बढ़ा मान, अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को मिलेगा पद्मश्री, 50 एल्बम हो चुके हैं जारी