Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि में ना भूलें लौंग का ये टोटका, खूब बरसेगी मां दुर्गा की कृपा
Chaitra Navratri 2023 : हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि को विशेष स्थान प्राप्त है. मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना के इस पर्व में अगर पूजन के दौरान लौंग का इस्तेमाल किया जाए तो मनोकामना जल्द पूरी होती है और मां दुर्गा की असीम कृपा भक्तों को मिलती है.
Laung Ke Totke : हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि को विशेष स्थान प्राप्त है. मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना के इस पर्व में अगर पूजन के दौरान लौंग का इस्तेमाल किया जाए तो मनोकामना जल्द पूरी होती है और मां दुर्गा की असीम कृपा भक्तों को मिलती है.
मान्यता है कि मां दुर्गा को लौंग सबसे प्रिय है ऐसे में नवरात्र में लौंग के बिना मां दुर्गा की पूजा को अधूरा माना जाता है. नवरात्रि के दौरान किए गए लौंग के टोटके. थोड़े समय में ही सफलता दिला सकते हैं. जिससे घर में सुख समृद्धि आती है.कल से इन राशियों के लिए अलर्ट, गुरु अस्त होकर बढ़ाने वाले हैं परेशानी
नवरात्रि के इन दिनों रोजाना मां दुर्गा के चरणों में एक गुलाब और एक जोड़ी लौंग रखने पर मां दुर्गा जल्दी प्रसन्न होती हैं. धनप्राप्ति के लिए ये टोटका बेहत असरदार बताया जाता है. जिसके हमेशा सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं.शुक्र और राहु मिलकर लिख रहें 3 राशियों की किस्मत, रुपयों की बारिश से भर जाएगी तिजोरी
मेहनती और काबिल होने के बाद भी अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो फिर नवरात्रि पर एक लौंग का जोड़ा खुद पर से 7 बार घुमाकर उतार लें और मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें. ऐसा करने पर नौकरी से जुड़ी सारी बाधाएं खत्म हो जाएंगी.
नवरात्रि में पड़ने वाले मंगलवार के दिन अगर लौंग का टोटका आजमाया जाएं तो बजरंगबली की भी कृपा मिलती है. नवरात्रि के मंगलवार या फिर शनिवार को हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीया लगाकर उसमें लौंग का जोड़ा डाल दें. जिससे आप हर मुसीबत से खुद का बचाव कर लेंगे.Akshaya Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर करें जौ का ये उपाय, खूब होगी तरक्की, बरसेंगे नोट
अगर पति पत्नी के बीच अनबन रहती है. वैवाहिक सुख की कमी है तो फिर नवरात्रि के दौरान ही अष्टमी के दिन मां दुर्गा के मंदिर में 3 लौंग लाल कपड़े में बांधकर दान कर दें. साथ ही मां महागौरी को गुलाब का फूल या पंखुड़ियां और एक जोड़ा लौंग आर्पित करें. पूजा के बाद गुलाब की पंखुड़ियां कमरे में रखें और लौंग कौ चाय में मिलाकर पति को पिलाएं.कल से इन राशियों के लिए अलर्ट, गुरु अस्त होकर बढ़ाने वाले हैं परेशानी
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहें हैं तो फिर नवरात्रि के दौरान पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा बांधकर घर के किसी कोने में लटका दें. इससे राहु केतु का अशुभ प्रभाव भी समाप्त हो जाता है और घर में खुशहाली आती है.Astrology : इन तीन राशियों पर राहु-केतु बरपाने वाले हैं कहर, करें ये उपाय
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)