फोन लेकर ड्यूटी नहीं कर सकेंगे बसों के ड्राइवर-कंडक्टर, JCTSL MD ने लगाई पाबंदी
जेसीटीएसएल ओएसडी अशोक शर्मा ने बताया की अक्सर देखा गया है कि जब भी कभी JCTSL की विजीलेंस विंग बसों की चेकिंग के लिए जाती है तो उस टीम की लोकेशन और सारी जानकारी बस के चालक और परिचालक वाट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुपों पर शेयर कर देते है.
Jaipur: जेसीटीएसएल (JCTSL) की लो-फ्लोर बसों में अब चालक-परिचालक को एंड्रॉयड मोबाइल रखना महंगा पड़ सकता हैं. जेसीटीएसएल का राजस्व रोक कर घाटे से उबारने के लिए सख्त मॉनिटरिंग की तैयारी कर ली है. बसों में घाटे का प्रमुख कारण राजस्व रिसाव मानते हुए जेसीटीएसएल प्रबंधन ने बेटिकट सवारियों की जांच के लिए मार्गों पर चेक करने वाले उड़न दस्तों की सूचना लीकेज करने वाले गुप्तचरों के खिलाफ अब कठोर मॉनिटरिंग की शुरुआत कर दी है. नई व्यवस्था के तहत ऐसे लोग ड्राइवर और कंडक्टर किसी भी स्थिति में वाट्सऐप ग्रुप पर उड़न दस्ते की सूचना प्रसारित नहीं कर सकेंगे.
यह भी पढेंः Rajasthan में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन, निवेशकों की निगाहों में मरूधरा
जयपुर (Jaipur News) नगरीय सीमा में चल रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों के कंडक्टर और ड्राइवर अब से ऑन ड्यूटी बस में मल्टी मीडिया फोन नहीं रखेंगे. इसके लिए बकायदा जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमीटिड (JCTSL) की प्रबंध निदेशक (MD) डॉ. प्रतिभा सिंह ने आदेश जारी किए है. एमडी ने अपने आदेशों में फोन उपयोग पर लगाई पाबंदी का कारण फ्लाइंग की सूचना लीक करना बताया है.
जेसीटीएसएल ओएसडी अशोक शर्मा ने बताया की अक्सर देखा गया है कि जब भी कभी JCTSL की विजीलेंस विंग बसों की चेकिंग के लिए जाती है तो उस टीम की लोकेशन और सारी जानकारी बस के चालक और परिचालक वाट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुपों पर शेयर कर देते है. इस कारण फ्लाइंग टीम की जो बिना टिकट यात्रा करवाने की लीकेज को पकड़ने का प्रयास किया जाता है वह फेल हो जाता है. इसे देखते हुए एमडी ने सभी कंडक्टरों और ड्राइवरों को यह आदेश दिए है कि वह बस में ड्यूटी देने के दौरान मल्टी मीडिया फोन का उपयोग नहीं करेंगे. एमडी ने अपने आदेशों में कहा कि अगर किसी ड्राइवर और कंडक्टर के पास जांच के दौरान फोन मिला तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उसका फोन भी जब्त कर लिया जाएगा.
जेसीटीएसएल के ओएसडी अशोक शर्मा (OSD Ashok Sharma) ने बताया की इस आदेश से पहले फरवरी 2017 में भी इस तरह का आदेश जारी किया था तब भी फ्लाइंग की लोकेशन को सार्वजनिक करने की बात सामने आई थी. इसके बाद तत्कालीन एमडी ने आदेश जारी करते हुए मल्टी मीडिया मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी लगाई थी. उस समय कुछ समय के लिए आदेशों की पालना भी हुई और चालक-परिचालक अपने मोबाइल फोन बस डिपो पर जमा करवाकर बस में ड्यूटी देने जाते थे. हालांकि कुछ समय बाद ही इन आदेशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
गौरतलब हैं कि अब तक उड़नदस्तों के मार्गो पर उतरने के साथ ही चालक-परिचालक वाट्सऐप ग्रुप (Whatsapp Group) पर सूचना प्रसारित रहे थे. ऐसी स्थिति में संबंधित उड़न दस्ते की लोकेशन के चालक-परिचालक को पल-पल में मिलती रहती थी. ऐसी स्थिति में बसों में चालक-परिचालक बेधड़क यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करवा कर राजस्व नुकसान पहुंचा रहे थे.
यह भी पढेंः Rajasthan Roadways में बिना टिकट यात्रा करना पड़ेगा महंगा, जानिए कितना लगेगा जुर्माना
बहरहाल लोगों को बिना टिकट यात्रा चपत लगाने वाले परिचालकों ने वॉट्सऐप के कई ग्रुप बना रखे हैं, जिन पर यह सूचनाएं लीक की जाती हैं. जांच अधिकारियों और उड़नदस्तों संबंधी जानकारी एक-दूसरे को देकर यह कर्मचारी पहले ही सचेत हो जाते हैं और कार्रवाई से बच जाते हैं. इससे जेसीटीएसएल को चूना लग रहा है. ऐसा करना जेसीटीएसएल के खिलाफ साजिश की श्रेणी में आता है.