दूदू/जयपुर:ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन राजकीय महाविद्यालय परिसर में किया गया, विधायक बाबू लाल नागर ने महाविद्यालय की होनहार व प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया. बालिकाओं के चहरे पर भी स्कूटी पाकर खुशी नजर आई और राज्य के मुखिया के आभार जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय व राजकीय कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में ओरिएंटेशन कार्यक्रम एवं स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार व निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर का राजकीय महाविद्यालय दूदू के प्राचार्य डॉ सीताराम चौधरी तथा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश शर्मा द्वारा माल्यार्पण, साफा, शॉल तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया.


यह भी पढ़ें: डेगाना के पन्ना लाल ने चित्र कला में लहराया परचम, कई राष्ट्रीय पुरस्कार कर चुके हैं अपने नाम


महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद दूदू प्रधान पंचायत समिति रवि चौधरी, उपप्रधान कैलाश चंद चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दूदू अध्यक्ष शिवजी राम खुरड़िया, विकास समिति सदस्य पवन जैन, ग्राम सेवा सहकारी समिति दूदू अध्यक्ष रामधन धाभाई, उपसरपंच दूदू अमित जोशी, खुडियाला गणेश डाबला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही समाजसेवी लाला भाई कुरेशी, दामोदर दायमा का भी माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया.


छात्रसंघ अध्यक्ष की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन


मुख्य अतिथि बाबूलाल नागर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सपने देखने, मेहनत करने के लिए प्रेरित किया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पश्चात विधायक नागर ने देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत महाविद्यालय की 6 छात्राओं को स्कूटी की चाबियां सुपुर्द की. इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष किरण देवी दरोगा ने महाविद्यालय के लिए खेल मैदान, सड़क, विज्ञान प्रयोगशाला, स्नातकोत्तर (पीजी) खुलवाने की मांगे रखी, जिस पर विधायक ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया. मंच का संचालन डॉ रजनी शर्मा तथा डॉ सत्यमुदिता स्नेही ने किया.


Reporter- Amit Yadav