Dudu: व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण आयोजित, रखी विभिन्न मांगे
जयपुर जिले के दूदू ट्रक मार्केट में एक निजी गार्डन में ट्रक स्टैंड व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर रहे.
Dudu: जयपुर जिले के दूदू ट्रक मार्केट में एक निजी गार्डन में ट्रक स्टैंड व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
आयोजन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर रहे . विशिष्ट अतिथि देशवाली समाज प्रदेश अध्यक्ष नूर मोहम्मद रहे.
सामरोह में उपस्थित सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. विधायक नागर ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहनाकर सम्मान किया साथ ही मोमेंटो देकर बधाई दी. साथ ही पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
ये रखी मांगे
ट्रक मार्केट अध्यक्ष नसीर खा गुज, उपाध्यक्ष हाजी सुबराती गॉड ने विधायक से ट्रक मार्केट में सुलभ शौचालय बनवाने, पानी की पाइप लाइन डलवाने, मार्केट की दुकानों के सामने गड्ढों को भरवाने की मांग की . विधायक नागर ने सभी मांगों को मंजूर कर जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
नवरात्रि जाते-जाते इन तीन राशिवालों का करेगी भाग्योदय, बुध हो रहे मार्गी
अध्यक्ष नसीर खान गूज ने अपनी कार्यकरणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी सुबराती खान गौड,उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह,सलीम चौहान,महा सचिव नीरज गोयल,संरक्षण रतन लाल जांगिड ,कोषाध्यक्ष राजू नागौरी,सूरज करण चौधरी,वरिष्ठ मंत्री दीपक जैन,संगठन मंत्री इमरान नागोरी, राजेश जैन,सह सचिव राम सिंह ,हाजी निसार नागौरी, सह संगठन मंत्री, रेशम सिंह ,नरेश कुमार, प्रवक्ता जमील मोहम्मद ,सह प्रवक्ता इशाक भाई ,हरि मिस्त्री सलाहकार मंत्री बद्री नारायण पांडे रफीक भाई प्रचार मंत्री इस्लाम शेख गयासुद्दीन मुगल इस दौरान पेंसन समाज के पूर्व अध्यक्ष हाजी मदार बक्श, सुनाडिया सरपंच प्रतिनिधि रतन जांगीड़, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवोकेट ताज मोहम्मद रंगरेज, पवन जैन, डॉ. इस्तियाक अहमद, तिलोक चंद जैन,डॉ अशोक दायमा, हनीफ शेख, नबी मोहम्मद गौड़, धर्मेंद्र जांगिड़, यूसुफ खान जिन्दरान,फारूख चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें.