जयपुर: राजधानी में आज दमकते लम्हे किताब का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक शालिनी सक्सेना मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही. वहीं साहित्यकार लक्ष्मण दास व्यास, मुख्यमंत्री के ओएसडी फारूक अफरीदी हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान के अध्यक्ष अखिल शुक्ला सहित कई लेखक और साहित्यकार मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेखिका रेणु शब्द मुखर ने बताया एक ही किताब मैं 125 लघु कथाएं शामिल की गई है. राजस्थानी नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी लेखकों की कहानियों को शामिल किया गया है. यह सभी लघु कथाएं आम जन जीवन से जुड़ी हुई है. जिसमें सामाजिक ताना-बाना ऊंच-नीच का भेद ग्रामीण परिवेश प्रकृति लगाव सहित अन्य कहानियों को समाहित किया गया है. उन्होंने बताया एक ही किताब में सभी सभी कथाएं शामिल करने से पाठकों को लाभ मिलता है.


Reporter- Anup Sharma