डूंगरपुर: राजपूत युवक की हत्या का मामला, सहमती बनने के बाद पोस्टमार्टम के राजी हुए परिजन
डूंगरपुर न्यूज: पातली में राजपूत युवक की हत्या के मामले में प्रशासन से मांगों पर सहमती बनने के बाद पोस्टमार्टम के लिए परिजन राजी हो गए हैं.2 अप्रैल की रात को आपसी रंजिश के चलते 10 लोगों ने पातली निवासी विक्रम सिंह की हत्या कर दी थी.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पातली गांव में राजपूत युवक की हत्या के मामले में प्रशासन से मांगों पर सहमती बनने के बाद परिजन व समाज के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. प्रशासन ने पीड़ित प्रतिकर स्कीम में सहायता राशि दिलाने व मृतक की पत्नी को मां बाड़ी केंद्र पर नियोजित करने की सहमती जताई है . इधर सहमती बनने पर करीब 43 घंटे के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सुपुर्द किया.
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पातली गांव में राजपूत युवक की आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या के मामले में समाज व परिजनों को आखिरकर जिला प्रशासन से सहमती बन गई है . मृतक के आश्रित एक परिजन को नौकरी दिए जाने व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह व पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के नेतृत्व में किये गए धरने व प्रदर्शन के बाद समाज का प्रतिनिधि मंडल व परिजनों ने जिला कलेक्टर के साथ बैठक की.
बैठक में प्रतिनिधि मंडल ने उनकी मांग प्रशासन के सामने रखी. जिस पर कलेक्टर ने पीड़ित प्रतिकर स्कीम में सहायता राशि दिलाने व मृतक की पत्नी को मां बाड़ी केंद्र पर नियोजित करने की सहमती जताई. वहीं इसके साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने का भी आश्वासन प्रशासन ने दिया. जिसके बाद समाज के प्रतिनिधि मंडल व परिजनों ने कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे धरना-प्रदर्शन को समाप्त किया.
वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए. इधर प्रशासन के साथ सहमती बनने के बाद समाज के लोग व परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे . जहां पर पुलिस ने करीब 43 घंटे बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. गौरतलब है की 2 अप्रैल की रात को आपसी रंजिश के चलते 10 लोगों ने पातली निवासी विक्रम सिंह की हत्या कर दी थी .
यह भी पढ़ें- राजस्थान: मुख्यमंत्री से मिला विश्वकर्मा समाज का प्रतिनिधिमंडल, जनकल्याणी कामों के लिए सीएम को किया धन्यवाद