संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान 251 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
यात्रा में शामिल भक्तों की ओर से लगाए जा रहे जय श्रीराम जयघोष और भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया.
Bassi: बस्सी के रोहितासपुरा गांव में सामूहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. जिसमें अनाज मंडी राम मंदिर परिसर से रोहितासपुरा के लिए कलश यात्रा निकाली गई. स्थानीय निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि बस्सी अनाज मंडी राम मंदिर परिसर से 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा ढाई किलोमीटर की दूरी तय कर ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य मार्गों से होती हुई रोहितासपुरा गांव पहुंची जहां लोगों ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया.
यात्रा में शामिल भक्तों की ओर से लगाए जा रहे जय श्रीराम जयघोष और भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया. कथावाचक दिगंबर शास्त्री मथुरा वाले रहेंगे. 9 जून को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की समाप्ति होगी. रोहितासपुरा मंदिर में विधि विधान से पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई. इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today: कर्क, सिंह, कन्या और इन राशी वालों पर आज होगी धन वर्षा, जानिए अपना राशिफल
आचार्य पंडित रामजीलाल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज पूजन करवाकर कलश यात्रा को रवाना करवाया. कथा आचार्य पंडित रामजीलाल शर्मा ने बताया कि 07 दिवसीय श्री मद् भागवत कथा होगी. जिसमें महाभारत की कथा का वर्णन और भव्य झांकियां सजाई जाएंगी.
Report-AMIT YADAV