Eid Mubarak 2023 Wishes: ये स्पेशल संदेश भेजकर अपनों को बोलें `ईद मुबारक`
Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status: ईद (Eid) का चांद दिखने के बाद दुनियाभार में ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) की बधाइयां देने का तांता लग जाता है. तो आप भी अपने करीबियों को ये स्पेशल संदेश भेजकर `ईद मुबारक` बोलें. बता दें कि 21 अप्रैल को सऊदी अरब (Saudi Arab) में चांद दिखने के बाद 22 अप्रैल को इंडिया में ईद मनाई जाएगी.
Happy Eid-ul-Fitr, Eid Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes: ईद (Eid) का चांद (Moon) नजर आने के बाद आज (21 अप्रैल 2023 ) ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. बता दें कि आज सऊदी अरब (Saudi Arab) में ईद (Eid) मनाई जा रही है. इसके बाद कल 22 अप्रैल को इंडिया में ईद (Eid) मनाई जाएगी. यह त्यौहार मुस्लिम समाज के लिए बहुत खास होता है. इसमें लोग नए कपड़े पहनकर नमाज (Namaz) अदा करते हैं और अमन-चैन की दुआ मांगते हैं. इस खास दिन आप भी इन खूबसूरत संदेशों के माध्यम से ईद (Eid) की मुबारकबाद और बधाई दे सकते हैं.
बता दें कि ईद (Eid) का चांद (Moon) दिखाई देने के बाद ही आज ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) का त्यौहार मनाया जा रहा है. गुरुवार की शाम सऊदी अरब (Saudi Arab) के तामीर (tamir) में शव्वाल माह के चांद (Moon)का दिखाई दिया. बता दें कि आज यानी गुरुवार 21 अप्रैल को सऊदी अरब (Saudi Arab) में ईद (Eid) मनाई जा रही है. इसके बाद कल 22 अप्रैल को भारत (India) में ईद (eid ul fitr 2023 in india) मनाई जाएगी. मान्यता है कि रोजेदारों को सवाब का पाक महीना पूरा होता है. ईद (Eid) की खुशियों के साथ और संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में ये मौका शुक्रवार 21 अप्रैल को है.
ईद मुबारक कोट्स हिंदी (Eid Mubarak 2023 Wishes Images)
1. मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2023
2. चांद (Moon)को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !
3. चांद (Moon)को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !
4. चुपके से चांद (Moon)की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको!
ईद मुबारक को आपको !
5. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक !