Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Corona) के 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है. बीकानेर (Bikaner) की 65 वर्षीय महिला में 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट की पुष्टि हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Jaipur में सिर्फ साढ़े 3 घंटे में मिल रहा Covid Test का परिणाम, जानें खास मशीन का नाम


राजस्थान के चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department) ने की नए वेरिएंट की पुष्टि कर दी है. पिछली 31 मई को महिला का सैंपल NIV पूना भेजा गया था, जिसके करीब 25 दिन के लंबे इंतजार के बाद जो रिपोर्ट में सामने आयी है, उसमें महिला के सैंपल में डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि हुई है.


यह भी पढे़ं- Medical Colleges में Covid रोगियों को उपलब्ध सुविधाओं की ऑडिट के लिए 6 टीमों का गठन


इस मामले में जयपुर मुख्यालय से अब बीकानेर जिला कलेक्टर (Bikaner District Collector) को सूचना भेजी गई है कि तत्काल प्रभाव से वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर एग्रेसिव सैंपलिंग की जाए. साथ ही महिला के परिजन, कांटेक्ट पर्सन के अलावा आसपास के इलाके में सैंपलिंग के भी निर्देश जारी किए गए हैं. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक महिला अब रिकवर्ड हो चुकी है लेकिन अब तक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है. 


क्या है देश में इस वेरियंट की स्थिति
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अब तक देश में अनुक्रमण (जीनोम) किये गये 45000 नमूनों में से कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 48 मामले सामने आये और उनमें से सबसे अधिक 20 मामले महाराष्ट्र से हैं.


तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के नौ मामले सामने आए:
सरकार ने कहा कि तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के नौ मामले सामने आए हैं जबकि मध्य प्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब और गुजरात में दो-दो तथा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू और कर्नाटक में एक-एक मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में कोविड-19 के 90 फीसदी मामले बी.1.617.2 (डेल्टा) स्वरूप के हैं. उसने कहा,‘‘ 35 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 174 जिलों में चिंताजनक कोविड स्वरूप के मामले पाये गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं.’’


सरकार ने कहा कि कोविड-19 के चिंताजनक स्वरूप के मामलों का अनुपात मई, 2021 के 10.31 फीसदी से बढ़कर जून, 2021 में 51 फीसदी हो गया. सरकार ने जोर दिया कि कोविड-19 के दोनों टीके कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन सार्स-सीओवी-2 के अल्फा, बीटा, गामा एवं डेल्टा स्वरूपों के विरूद्ध प्रभावी हैं.


सरकार ने कहा कि भारत में कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, अब भी 75 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक तथा 92 जिलों में 5-10 फीसदी के बीच है.