Jaipur: फाल्गुन माह के फाल्गुनी माहौल में होली के कुछ ही दिन शेष है. लेकिन, अब हर ओर फागोत्सव की धूम मची हुई है. मंदिरों में ठाकुर जी के दरबार के समक्ष कलाकार गायन और वादन की प्रस्तुतियां दे रहे हैं. आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में होलिकोत्सव के दूसरे दिन एक दर्जन कलाकारों ने गायन और वादन की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाल्गुनी रचनाओं के साथ शास्त्रीय नृत्य कथक की मनोरम जुगलबंदी श्रद्धालुओं को खूब रास आ रही है. खचाखच भरे सत्संग भवन में पद्मश्री गुलाबो ने साथी कलाकारों के साथ कालबेलिया की प्रस्तुति दी तो श्रद्धालुओं ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया. गुलाबो ने होली नृत्य भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन पं. अविनाश शर्मा के दल के लगभग चालीस कलाकारों के होली नृत्यों से हुआ. 


फाग महोत्सव के दूसरे दिन के जगदीश शर्मा ने जयपुर के प्रसिद्ध भक्त कवि युगल किशोर शास्त्री की ढूंढाड़ी रचना पाछे से मटकी फोड़ी को को पूरी मनोयोग से गाय. लखनऊ से आई डॉ. शालिनी गुप्ता ने मो पे जबरन दियो रंग डार जसोदा तेरे लाला..गाकर नटखट कान्हा की नटखट लीलाओं को जीवंत कर दिया. 


मोनिका अग्रवाल ने सारी डार गयो मोपे रंग की गगर पर..नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी. इस दौरान भूमिका अग्रवाल ने गायन किया. तीन दिवसीय होलिकोत्सव में कल भी गायन और नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी. 13 मार्च को मंदिर छावन में शाम 4 से रात्रि 8 तक विशेष फागोत्सव होगा. 


यह भी पढ़ें: झालावाड़ के खानपुर का पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया तूफानी दौरा, हुआ जबरदस्त स्वागत


दिल्ली और कोलकाता के कलाकार विशेष प्रस्तुतियां देंगे. पुष्प वर्षा, चंग, धमाल, बांसुरी वादन के साथ भजनों की स्वर लहरियां बिखरेगी. पुष्प फागोत्सव का कार्यक्रम 14-15 मार्च को होगा. भजन सम्राट बाल व्यास श्रीकांत शर्मा दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक भजन अमृत वर्षा अनुष्ठान करेंगे. शेखावाटी और अजमेर के कलाकार नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे. होली पद का विशेष कार्यक्रम 16 मार्च को होगा कोलकाता के मालीराम शर्मा दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे.