Farmer’s Protest in Delhi : किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा पुलिस ने आलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा के 7 जिलों का इंटरनेट बंद कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान से पंजाब-हरियाणा की तरफ यात्रा न करने और हरियाणा बॉर्डर अवरुद्ध रहने की अपील की जा रही. पुलिस-प्रशासन का कहना है, कि अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. इसके अलावाल पंजाब-हरियाणा-दिल्ली के मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित होने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दिल्ली में कहा प्रदर्शन करेंगे किसान?



दिल्ली पुलिस के अनुसार, जानकारी मिली है कि कुछ किसान संगठनों ने एमएसपी पर कानून और अन्य मांगों को लेकर अपने समर्थकों से 13 फरवरी को दिल्ली में इकट्ठा होने का आह्वान किया है. उनकी मांगें पूरी होने तक दिल्ली की सीमा पर बैठने की संभावना है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 का एहतियाती आदेश जारी करना आवश्यक है.


हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन


जानकारी के अनुसर, यूपी के बीच सभी सीमाओं और उत्तर पूर्वी जिले के अधिकार क्षेत्र में आसपास के क्षेत्रों में आम जनता के इकट्ठा होने पर रोक लगाने का आदेश किया गया है. आदेश में यूपी से राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनकारियों को ले जाने वाले ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस, ट्रक, वाणिज्यिक वाहन, निजी वाहन, घोड़ों आदि के प्रवेश पर रोक लगाने को कहा है. पुलिस की टीम किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी प्रयास करेगी.


हरियाणा सरकार ने पंजाब से जुड़े सभी बॉर्डर सील किए


वहीं हरियाणा सरकार ने भी किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पंजाब से जुड़े सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार, 12 जिलों में धारा-144 लागू कर सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद करने का फैसला लिया है. सरकार ने 12 जिलों सोनीपत, झज्जर, कुरुक्षेत्र, कैथल, रोहतक, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद और पंचकूला में एहतियात के तौर पर धारा-144 लगाई हैं. इसके तहत सार्वजनिक जगहों पर पांच लोगों के एकत्र होने पर अगले आदेशों तक रोक रहेगी.


खुफिया विभाग ने दी जानकारी


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय पंजाब, हरियाणा और दिल्ली को अतिरिक्त फोर्स देने की तैयारी कर रहा है. गृह मंत्रालय किसानों को पंजाब में ही रोकना चाहता है. अगर किसान नहीं रुके तो हरियाणा में रोका जाएगा. इसके बाद भी किसान आगे बढ़ते हैं तो उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर ही रोका जाएगा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, अपराध शाखा, स्पेशल ब्रांच समेत सभी यूनिटों के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा में लगाया जाएगा. खुफिया एजेंसियों व  दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच की इनपुट के अनुसार पंजाब के किसान संगठनों ने 13 तारीख को दिल्ली कूच का आह्वान किया है.


भारी तादाद में किसानों के दिल्ली में दाखिल होने की उम्मीद है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि अगर किसान दिल्ली का रुख करते हैं तो राजधानी की तमाम सीमाओं पर करीब 2 हजार से 25 हजार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ करीब 15 से 20 हजार प्रदर्शनकारी जमा हो सकते हैं.