79 प्रशिक्षु आरएएस को दी फील्ड पोस्टिंग, प्रशिक्षु आरएएस भरत राज गुर्जर ने जताई खुशी
अजमेर लगाए गए प्रशिक्षु आरएएस भरत राज गुर्जर ने फील्ड पोस्टिंग मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि फील्ड में रहकर जनता के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.
Jaipur: एचसीएम रीपा में प्रशिक्षण ले रहे राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 79 अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग के लिए जिलों में सहायक कलेक्टर प्रशिक्षण के पद पर लगाया है. इसमें एक 2017 बैच के अधिकारी हैं बाकी 78 अधिकारी 2021 बैच के हैं. सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को 4 जुलाई तक जिला कलेक्टर को अपनी कार्य ग्रहण रिपोर्ट देनी होगी. इसमें 6 प्रशिक्षु अधिकारियों को जयपुर में पोस्टिंग दी गई है. R.A.S. मुक्ता राव, गरिमा शर्मा, सरिता शर्मा, राजेश जाखड़, सृष्टि जैन, गौरव बागावत को जयपुर में पोस्टिंग दी गई है.
अजमेर लगाए गए प्रशिक्षु आरएएस भरत राज गुर्जर ने फील्ड पोस्टिंग मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि फील्ड में रहकर जनता के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही सरकार की गुड गवर्नेंस की मंशा को आगे बढ़ाने के लिए धरातल पर काम किया जाएगा.
जिससे आम जनता को राहत मिल सके. आरएएस बजरंग स्वामी ने कहा की फील्ड में जिलों के लिए अटैच करने पर हम खुश हैं. रीपा में आधारभूत प्रशिक्षण लेने के बाद अब जिलों में भी बेहतर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें