Financial Literacy Week 2024 : वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 का उद्घाटन समारोह जयपुर स्थित होटल होलीडे इन में आयोजित हुआ. वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी बैंक शाखों के प्रतिनिधि शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2016 से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा प्रति वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह (FLW) का आयोजन किया जा रहा हैं.  इस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक 26 फरवरी से 01 मार्च 2024 के दौरान देश भर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 आयोजित कर रहा है. जिसका विषय" Make a Right Start: Become Financially Smart" करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट" है.


यह एक अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम है. जिसका उद्देश्य बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति, छात्रों के लिए बैंकिंग आवश्यकताएं, डिजिटल और साइबर स्वच्छता जैसे विषयों के बारे में जागरूकता पैदा करना है.


ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का DA Hike के साथ मिलेगा TA , होली से पहले बनेगी बात


भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस विषय पर आवश्यक वित्तीय जागरूकता संदेशों को प्रसारित करने के लिए मीडिया के माध्यम से एक केंद्रीकृत जनसंपर्क अभियान भी चला रहा है. वित्तीय साक्षरता सप्ताह समारोह जयपुर स्थित एक होटल में आयोजित गया. जिसमें  क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक राजस्थान नवीन नंबियार, नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक डॉ. राजीव सिवाच, योजना विभाग संयुक्त सचिव सीपी मंडावरिया,Convener SLBC हर्षद टी, सोलंकी, विकास अग्रवाल और डॉ मुकेश कुमार शर्मा उपमहाप्रबंधक भारतीय रिज़र्व बैंक तथा राजस्थान स्थित सभी बैंको के राजस्थान राज्य प्रमुख उपस्थित रहे.