Jamwa Ramgarh: जमवारामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिलोद के चेनपुरावास डेढवाड़ी गांव में अग्निकांड में अपना सब कुछ खो चुके परिवार को मदद की दरकार है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार को दो छोटे बच्चों सहित चार सदस्य खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है. जानकारी के अनुसार बिलोद ग्राम पंचायत के चेनपुरावास डेढवाड़ी गांव निवासी दुलाराम मीणा के टीनसेड लगे दो छप्परो में गैस लीकेज होने से आग लग गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग लगने से दुलाराम के दो छप्पर और चार मवेशी जिंदा जल गए थे, इसके अलावा अनाज, बिस्तर, नकदी और सोने चांदी के आभूषण सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया था. घटना के बाद से असहाय पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे गुजारा करने को मजबूर है. आर्थिक तंगी के चलते सुबह शाम का भोजन भी सही तरीके से नसीब नहीं हो रहा है. 


घटना के बाद मौके पर जिम्मेदार आए भी लेकिन महज सहायता का आश्वासन देकर लौट गए. अब पीड़ित परिवार को जरूरत है सिर्फ मदद की. मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा का कहना है कि पीड़ित को सरकारी नियमानुसार सहायता मुहैया करवाई जाएगी. पीड़ित परिवार के लिए आमजन से भी सहयोग दिलवाने का प्रयास करूंगा. इसी प्रकार तहसीलदार राकेश मीना ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेजता हूं जो भी मदद होगी करवाई जाएगी.


Reporter: Amit Yadav


यह भी पढ़ें - रायसर थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हथियार सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें