आमेर में विश्व के एकमात्र शिरोमणि मंदिर में सजाई कृष्ण भगवान की फूलों की झांकी
आमेर में विश्व के एकमात्र शिरोमणि मंदिर में कृष्ण भगवान की फूलों की झांकी सजाई गई है.
Jaipur: श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देशभर में हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है. जयपुर के आमेर में भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. दुनिया का इकलौता जगत शिरोमणि मंदिर जहां पर मीरा संग कृष्ण भगवान विराजे हुए हैं. आज जगत शिरोमणि मंदिर में फूलों की भव्य झांकी सजाई गई है.
कृष्ण जन्माष्टमी के चलते सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह बच्चों में भी देखने को मिला है. जहां बच्चे कृष्ण के बालरूप में अठखेलियां करते हुए नजर आए. छोटे-छोटे बालकों ने राधा कृष्ण का रूप धारण कर मनमोहक झांकी बनाई. मंदिरों के साथ-साथ बच्चों ने अपने घरों में भी कृष्ण से जुड़े हुए मनमोहक दृश्य को पेश कर सबका मन मोह लिया. दुनिया का इकलौता जगत शिरोमणि मंदिर जहां पर मीरा के संग कृष्ण भगवान विराजमान है. वहां पर फूलों की भव्य झांकी सजाई गई जिसे देखकर भक्त मोहित हो गए.
गौरतलब है कि आपने अब तक मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा और रुक्मणी के साथ ही देखा होगा. जयपुर में देश का इकलौता ऐसा मंदिर भी है, जहां भगवान श्री कृष्ण उनकी भक्ति में दीवानी हुई मीरा बाई के संग विराजे हुए हैं. आमेर में सागर रोड पर स्थित जगत शिरोमणि के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर लगभग 422 साल पुराना है.
अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा