Rsmssb Forest Guard Exam 2022: राजस्थान के 30 जिलों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा जारी, 23000 पदों के लिए करीब 20 लाख उम्मीदवार मैदान पर
Rsmssb Forest Guard Exam 2022: राजस्थान के जयपुर, उदयपुर. भरतपुर, कोटा और जोधपुर समेत 30 जिला मुख्यालयों पर वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन जारी है. 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर यह परीक्षा होगी. आज से पहला चरण शुरू हो चुका है. पहली पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक रहेगी.
Rsmssb Forest Guard Exam 2022: आज से राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. 2300 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में आज सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की भीड़ जमा हो गई थी. आपको बता दें कि 12-13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा राजस्थान के करीब 30 जिला मुख्यालयों पर जारी रहेगी. चार पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का होगी. पहली पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक रहेगी. ऐसे में परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे पर ही अभ्यर्थी को केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
जानकारों कि मानें तो इस परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. इसलिए सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाह रही.
सवाई माधोपुर में 31 परीक्षा केंद्रों परीक्षा जारी
सवाई माधोपुर जिले में दो दिवसीय वन रक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के तहत जिले में 35 हजार 629 परीक्षार्थियों का पंजीयन है. दो दिवसीय वन रक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू की गई है. आज और कल दो दिवस तक दो- दो पारियों में परीक्षा आयोजित होगी. जिला मुख्यालय पर बनाए गए 31 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक एक पारी में 8 हजार 900 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
परीक्षार्थियों को केवल ई प्रवेश पत्र ,फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा किसी भी प्रकार की सामग्री परीक्षा केंद्रों पर अलाउड नहीं की गई है. जिला प्रशासन तथा पुलिस के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त अमल में लाए गए हैं. इसके अलावा उड़न दस्तों द्वारा भी गहन तम चेकिंग की जा रही है. पुलिस के आलाधिकारी लगातार गस्त पर है और परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे है.
डूंगरपुर के 36 केंद्रों पर परीक्षा जारी
डूंगरपुर के 36 केंद्रों पर वनरक्षक भर्ती परीक्षा जारी है. कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. जूते उतरवाए तो ठंड में नंगे पैर परीक्षा में बैठे, महिलाओं के मंगलसूत्र, चूड़ियां, धागे भी खुलवाएं. पहली पारी में 9 हजार 733 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. 4 पारियों में प 38 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम.
टोंक
टोंक में भी आज और कल दो दिन तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. 28 परीक्षा केंद्रों पर शुरू परीक्षा की पहली पारी शुरू हो चुकी है. पहली पारी की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी. 3 दिन पहले करीब 11 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा. दूसरे दिन 10 हजार 555 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 1700 कर्मचारी, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. वहीं, पांच फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और जिला कलेक्टर चिनमयी गोपाल ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.
बांसवाड़ा में दो दिवसीय वनरक्षक भर्ती परीक्षा आज से
बांसवाड़ा के 25 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित हो रही है. 32 हजार 184 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. हर परीक्षा केंद्र में सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बीकानेर में वनपाल परीक्षा
बीकानेर के 50 केंद्रो पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा दो पारियों में दो दिन तक आयोजित होगी. पहले दिन दो पारियों में 28 हजार अभियार्थी परीक्षा देंगे.
नागौर
नागौर में 4 पारियों में 21 परीक्षा केंद्रों पर 25290 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 4 सतर्कता दलों का गठन कर 30 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है. परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.