Rajasthan Forest Guard result released 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी खुशखबरी दी है, आज कुछ देर पहले राजस्थान वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि RSMSSB ने यह परीक्षा 2646 रिक्त पदों के लिए आयोजित की थी. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होते ही करीब लाखों उम्मीदवारों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. एक ओर गणतंत्र का उत्सव मन रहा था तो दूसरी ओर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने उम्मीदवारों को गणतंत्र के मौके पर रिजल्ट जारी करके खास बना दिया है.  आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से कई दिनों से रिजल्ट को लेकर खबर आ रही थी. लेकिन आज वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी ही हो गया.



राजस्थान वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा कुल 2646 रिक्त पदों पर आयोजित हुई थी. भर्ती परीक्षा, पहली बार गणतंत्र दिवस के दिन राज्य की किसी भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, RSMSSB अध्यक्ष डॉ हरिप्रसाद शर्मा ने जारी किया परिणाम. 15728 उम्मीदवारों को बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के बाद फिजिकल एक्जाम के लिए बुलाया है.


बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है परिणाम. कैंडीडे्स अपना रिजल्ट देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.