Rajasthan News:राजस्थान पुलिस की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज DGP यूआर साहू ने पुलिस मुख्यालय से राजस्थान पुलिस परिवार के सभी सदस्यों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीजीपी साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस ने अपनी 75 वर्षों की गौरवमयी यात्रा में प्रदेश में कानून व व्यवस्था,शांति, आपसी प्रेम और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया है. 


राजस्थान पुलिस को इस मुकाम तक पहुंचाने में एक से बढ़कर एक जांबाज अधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही है. इसके लिए मौजूदा पुलिस फोर्स के साथ ही सभी पूर्व पुलिस अधिकारी और सेवानिवृत पुलिसकर्मी अभिवादन और प्रशंसा के पात्र हैं. डीजीपी ने राजस्थान पुलिस के अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए उन्हें पूरे पुलिस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की.


उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य के पथ पर अडिग रहते हर प्रकार की चुनौतियों से लोहा लेते हुए अपराध नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से जनसेवा की मिसाल कायम की है. 



उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि आज प्रदेश के पुलिस बेड़े में शामिल करीब 1 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के ध्येय वाक्य को जेहन में रखकर तत्परता से कार्य कर रहे हैं. 


आम नागरिक पुलिस से किसी भी प्रकार की सहायता या मदद की आवश्यकता होने पर निः संकोच होकर थानों, पुलिस चौकियों या उच्चस्थ पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों में सम्पर्क करें. 


इस मौके पर एडीजी और आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.डीजीपी यूआर साहू ने औपचारिक कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अन्य स्टाफ को मिठाई बांट शुभकामनाएं दी.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:INDIA गठबंधन उम्मीदवार अमराराम ने शहर में निकाला रोड़ शो,PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने लगाए जमकर ठुमके