Congress ramnarayan meena statement News :  राजस्थान के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रामनारायण मीणा ने सोनिया गांधी की राज्यसभा उम्मीदवारी और लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.


कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को लड़ाया जाए चुनाव- रामनारायण मीणा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक दिन के दिल्ली दौरे पर आए मीणा ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा में जाने से राजस्थान कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.


मीणा ने कहा कि समय रहते कांग्रेस को इसका फायदा उठाना चाहिए और लोकसभा में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए. पूर्व मंत्री रामनारायण मीणा ने दावा किया कि दिग्गज नेताओं को चुनाव लड़ाने पर राजस्थान में कांग्रेस एक दर्जन से अधिक सीटें जीत सकती है.


राजस्थान कांग्रेस को मजबूती मिलेगी- रामनारायण मीणा


जानकारी के लिए बता दें कि सोनिया गांधी ने बुधवार को जयपुर में राज्य सभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. सोनिया पहली बार राज्य सभा चुनाव लड़ रही हैं. वह अमेठी से 1999 में चुनाव जीतकर लोक सभा पहुंची थीं.


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024 : BJP ने राजस्थानी नेताओं पर जताया भरोसा, लेकिन कांग्रेस ने "बाहरी" पर क्यों खेला दांव


खराब स्वास्थ्य के कारण माना जा रहा है कि सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से सन्यास भी ले सकती हैं. लेकिन राज्यसभा के लिए नामांकन भरने के उनके फैसले से उनके मंसूबे भी साफ नजर आ रहे हैं. यानी संकेत सीधा सीधा है कि ऐसे हालात में जब कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही सोनिया गांधी राजनीति से सन्यास लेने की बात बेमानी लगती है.