Jaipur : उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड की चतुर्थ स्टेट रैली का आज विधिवत समापन समारोह आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण शिविर जगतपुरा स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि स्टेट रैली वर्ष 2019 में आयोजित की गई थी. उसके बाद कोरोना महामारी के कारण आयोजन नहीं किया जा सका. इसके बाद इस बार चतुर्थ स्टेट रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों से लगभग 250 स्काउट एवं गाइड भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैली में प्रतिभागी कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग, फर्स्ट एड, मार्च पास्ट, वैश्विक ग्रामीण विकास की अवधारणा, लोक नृत्य आदि कौशल विकास के प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और अपना हुनर दिखाए. शशिकिरण ने बताया स्काउटिंग का उद्देश्य शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक विकास के साथ जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना है. यह व्यक्ति में छिपे गुणों को निकालकर उनके नजरिए को विकसित करने का एक बहुआयामी कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि वह इस रैली के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आपसी संबंध और सौहार्द से इस रैली के विषय ''शांति के साथ प्रगति'' को सार्थक करेंगे. समापन समारोह के दौरान गाइड ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दी जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाए. इसी के साथ ही लोक कला का भी यहां गाइड द्वारा बखूबी प्रदर्शन किया गया.


Reporter- Anup Sharma


खबरें और भी हैं...


ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई


तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत