Free Annapurna Food Packet Yojana: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को ज्यादा से ज्यादा देने की मंशा के मद्देनजर फैसले कर रही है. इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राज्य में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ के लाभार्थी ने संवाद के जरिए अन्नपूर्णा किट मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया.


मुख्यमंत्री जी, थारो बोहोत बोहोत धन्यवाद 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं गंगानगर के  सादुलशहर से कृष्णा देवी ने सीएम गहलोत से कहा ‘मुख्यमंत्री जी, थारो बोहोत बोहोत धन्यवाद है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि योजना के तहत राज्य में 1.04 करोड़ से अधिक परिवारों को हर माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा.


लाभार्थीयों ने संवाद के जरिए CM गहलोत का जताया आभार


गहलोत मंगलवार को बिड़ला सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. लाभार्थी को निःशुल्क अन्नपूर्णा किट मिलने पर लोगों ने सीएम अशोक गलहोत का अभार जताते हुए चित्तौड़गढ के बेगूं से रुकिया बानो ने अन्नपूर्णा किट मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.


गंगानगर के सादुलशहर से कृष्णा देवी ने कहा ‘मुख्यमंत्री जी, थारो बोहोत बोहोत धन्यवाद है. म्हाने फोन भी मिलग्यो, सरकार री योजना में हवाई जहाज में बैठर् नेपाल तीर्थ भी कर आया. अब अन्नपूर्णा किट मिलनरी भी बोहोत खुशी है. जिन्दगीभर थे म्हाने ईयां ही सम्हालता र्यो.’


गंगानगर के सादुलशहर की गुड्डी देवी ने कहा ‘राशन मिलणरी बोहोत खुशी है. ईसूं पैलां म्हाने फोन भी मिल्यो, म्हारो बीमो भी हुयो. अब गैस सिलेण्डर भी 500 रुपया में भरीजे.’


जमवारामगढ़ से सरोज अग्रवाल ने कहा ‘अन्नपूर्णा योजना से मुझे बड़ी राहत मिली है. पालनहार और एकल नारी पेंशन से मेरे परिवार का पालन-पोषण करने में सहायता मिल रही है. क्षेत्र में रामगढ़ बांध के लिए की गई घोषणा के लिए आपका धन्यवाद.’


ये भी पढ़ें- Rajasthan: मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट में फ्री दाल,चीनी और तेल के अलावा ये दे रही सरकार, फटाफट जानें पूरी योजना

जमवारामगढ़ से प्रियंका शर्मा ने कहा ‘अन्नपूर्णा योजना से होने वाली बचत को मैं बच्चों की पढ़ाई में निवेश कर सकूंगी.साथ ही, इस बचत से मैं अपने ट्यूशन सेंटर का भी बेहतर संचालन कर सकूंगी. सरकार की योजनाओं से मुझे महंगाई की चिंता से मुक्ति मिलेगी.