Free Travel For Women Rajasthan : राजस्थान में आज रात 12 बजे से महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर पाएंगी. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान में महिलाओं के लिए बस यात्रा पूर्ण रूप से मुफ्त रहेगी. महिलाएं मुफ्त यात्रा का लुत्फ 8 मार्च को रात 12 बजे तक उठा सकते हैं. इस सुविधा का सबसे ज्यादा लाभ वो उठा सकेंगे जो होली और धुलंडी मना कर अगले दिन अपने नौकरी, पढाई या फिर अपने अन्य काम के लिए वापस शहर या अन्य जिले लौटेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को महिला दिवस के दिन महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त की है. इसके आदेश राजस्थान रोडवेज प्रशासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं. इस साल खास बात यह है कि होली के अगले ही दिन 8 मार्च पड़ रही है. जिसके चलते बड़ी संख्या में महिलाएं इसका फायदा उठा सकेंगे. हालांकि इस सुविधा का फायदा राजस्थान राज्य की सीमा के अंदर ही मिलेगी. अगर कोई दिल्ली, आगरा, मथुरा या दूसरे राज्यों के शहरों में जाता है तो उससे राजस्थान की सीमा तक कोई किराया नहीं लिया जाएगा, लेकिन उसके बाद का किराया वसूला जाएगा. 


होली पर मिलेगी फ्री सेवा
राजस्‍थान में लगभग 3.5 करोड़ आबादी की संख्या महिलाओं की है.यह फ्री बस सेवा 7 मार्च रात 12 से  8 मार्च रात 11.59 बजे तक काटे जाने वाले टिकटों पर रहने वाली है और यह फ्री सेवा राजस्थान के अंदर ही मिलेगी. 


बसों में होगी ज्‍यादा भीड़
वहीं, अगर कोई महिला और लड़की राजस्थान से हरियाणा, मथुरा या आगरा में जाती है तो उससे राज्य की सीमा तक का किराया नहीं लिया जाएगा, लेकिन उसके बाद का किराया उन्हें देना होगा. इस बार 8 मार्च को होली है और इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जाता है. इस कारण बसों में ज्‍यादा भीड़ देखने को मिल सकती है, क्योंकि 8 मार्च को धुलंडी है, जिसके के कारण काफी संख्या में लोग इधर से उधर जाएंगे. 


 1 अप्रैल से बसों में लगेंगा आधा किराया 
1 अप्रैल से राजस्थान रोडवेज में महिलाओं और लड़कियों को बस का आधा किराया देना होगा. बता दें कि अशोक गहलोत सरकार ने अपने बजट में रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का ऐला किया था. ये छूट महिलाओं को 1 अप्रैल 2023 से मिलने लगेगी.