Congress Maharally पर शेखावत का तंज, कहा- राजस्थान में ही सबसे ज्यादा महंगाई है
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रियंका गांधी को यूपी के बजाय राजस्थान आना चाहिए और यहां की महिलाओं की सुरक्षा पर बात करनी चाहिए.
Jaipur: जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली (Congress Maharally) है. आज देश भर के विभिन्न राज्यों से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का पहुंचना जारी है. वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) भी जयपुर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Mahangai Hatao Rally के लिए Jaipur पहुंचे कमलनाथ, मोदी सरकार पर बोला हमला
मंत्री के अगवानी के लिए भाजपा नेताओं ने जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पहुंचकर उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली जयपुर में हो रही जबकि राजस्थान में ही देश में सबसे ज्यादा महंगाई है. मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक से 10 की गिनती के जरिए याद दिलाना चाहूंगा कि 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन अभी तक किसानों (Farmers) का कर्ज माफ नहीं हो सका. राजस्थान में पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) पर वैट सबसे ज्यादा है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को यूपी के बजाय राजस्थान (Rajasthan News) आना चाहिए और यहां की महिलाओं की सुरक्षा पर बात करनी चाहिए.