Galata Peeth : सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के महंत अवधेशदास महाराज ने गलता पीठ मामले पर बयान दिया है. उन्होंने स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की बात का समर्थन किया है. अवधेशदास महाराज ने कहा कि गलता पीठ रामानंद संप्रदाय की है और इसके अध्यक्ष भी रामानंद संप्रदाय से ही होने चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गौरतलब है कि स्वामी रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहा था कि उन्हें दक्षिणा चाहिए, और यह दक्षिणा तभी पूरी होगी जब गलता पीठ का अध्यक्ष रामानंद संप्रदाय से बने. उन्होंने स्पष्ट किया कि यही उनकी मांग है.



राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध संत और कथावाचक स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात की थी. जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही रामकथा के दौरान सीएम सहित कई मंत्री और भाजपा नेता स्वामी रामभद्राचार्य के आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस मुलाकात में स्वामी रामभद्राचार्य ने गलता पीठ की गद्दी को लेकर मुख्यमंत्री से महत्वपूर्ण मांग रखी थी.


स्वामी रामभद्राचार्य ने किया सीएम का स्वागत



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, श्रीगंगानगर दौरे से लौटने के बाद, विद्याधर नगर में रामकथा में शामिल हुए और स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया था. स्वामी ने मुख्यमंत्री को गले लगाते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था, कि पहले हमारे मुख्यमंत्री "भोजनलाल" हुआ करते थे, लेकिन अब वे "भजनलाल" बन गए हैं.


गलता पीठ को लेकर विशेष अनुरोध



मुलाकात के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने गलता पीठ की गद्दी के संदर्भ में मुख्यमंत्री से बड़ी मांग करते हुए कहा था कि यह पीठ रामानंद संप्रदाय की है और इसका अध्यक्ष भी रामानंद संप्रदाय से होना चाहिए. उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि इस मामले में जल्द फैसला लिया जाए और इसे अपनी "दक्षिणा" के रूप में माना.


बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से भी भेंट की थी, जो विद्याधर नगर में रामकथा करने पहुंचे हैं थे. सीएम ने कहा कि गुरुजी जो भी कहते हैं, वह अवश्य पूरा होता है. धीरेंद्र शास्त्री के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब साझा की जा रही हैं.