Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने पेंशनर्स को कोरोना काल (Corona Time) में बड़ी राहत दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Rajasthan में इस तारीख तक बढ़ाया जा सकता है Lockdown, साथ में मिलने लगेंगी ये राहतें


पेंशनर उपभोक्ता संघ (Pensioners Consumer Association) के मेडिकल स्टोर से बिना एनएसी लिए ही प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा खरीद सकते हैं. कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश के पेंशनर्स को वित्त विभाग ने दवाएं खरीदने की सुविधा देते हुए यह आदेश निकाला है. 


यह भी पढे़ं- Chomu News: BJP नेता Ramlal Sharma ने उठाई ऐसी मांग, हर कोई कर रहा तारीफ


मेडिकल डायरी भर जाए तो ये करें
पेंशनर्स अधिकृत चिकित्सक से मेडिकल डायरी में दवाएं लिखवाकर उपभोक्ता संघ की मेडिकल स्टोर से एनएसी लिए बिना भी दवा खरीदने के बाद बिलों को पुनर्भरण के लिए संबंधित कोषालय में प्रस्तुत करेंगे. इसका भुगतान उपभोक्ता संघ या संबंधित कोषाधिकारी करेंगे. इनके अलावा पेंशनर्स डायरी भरने पर 5 पेज जोड़ सकता है. यदि डॉक्टर्स द्वारा लिखी दवाई का समय खत्म हो गया है तो मरीज आगे की दवाई चिकित्सक परामर्श से ले सकता है.


4 लाख पेंशनर्स को राहत
इस सुविधा से प्रदेश भर में करीब 4 लाख पेंशनर्स को दवाइयां खरीदने की सुविधा का फायदा मिलेगा. प्राइवेट दुकानों से दवा खरीदने से पहले उपभोक्ता संघ की दुकानें पर कोरोना काल में लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा. वहीं दुकानें पर भी भीड़ कम होगी. जयपुर जिले में प्रदेश के सबसे अधिक 80 हजार पेंशनर निवास करते हैं. शहर में उपभोक्ता संघ 53 मेडिकल स्टोर हैं.