Jaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाते हुए मंत्रालय कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है. पिछले 94 दिन से क्रमिक अनशन कर रहे कर्मचारियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर उनका क्रमिक अनशन समाप्त करवाया. कर्मचारियों ने बताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से बड़ा दिल दिखाते हुए कर्मचारियों की मांगे पूरी की है. आज सुबह कर्मचारी नेताओं के साथ कार्मिक और फाइनेंस विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांगे पूरी करने की बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी ने बताया भरी गर्मी और बारिश के बीच कर्मचारी अपनी 6 सूत्री मांग पत्र को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे. सोमवार से सभी कर्मचारी अपने विभागों में लौटकर सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. कर्मचारी ने बताया पिछले लंबे समय से कर्मचारियों की मांगे पेंडिंग थी. जिसमें प्रमुख रुप से अधिनस्थ मंत्रालय संवर्ग पद रिव्यू कर दूसरी पदोन्नति दी जाए. इसी के साथ 3600 ग्रेड पे के स्थान पर 4200 और 4800 के स्थान पर 6600 दी जाए.


ये भी पढ़ें- 'सचिन पायलट नई पार्टी...' गोविंद डोटासरा ने पहली बार खुलकर दिया बयान


इसी के साथ ही 7600 के स्थान पर 8600 दी जाए. इसके साथ ही अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के ऊपर के पद राज्य सेवा में घोषित हो जिसका लाभ कर्मचारियों को मिले. किसी के साथ अन्य सभी मांगों को मुख्यमंत्री ने जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिलाया जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है.