General Knowledge Quiz, GK Questions Answers Pdf : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 -आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 1 - दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.


सवाल 2 - ऐसा कौन सा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन जाता है?
जवाब 2 - तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह जहर बन जाता है.


यह भी पढ़ें...


किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?


सवाल 3 - भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब 2 भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है. 


सवाल 4 - सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया



सवाल 5 - राष्ट्रीय हथियार दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 5 - राष्ट्रीय हथियार दिवस 7 अगस्त को मनाया जाता है.


सवाल 6 - किस फल का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है?
जवाब 4 - चुकंदर का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है.


सवाल 7- भगवान बुद्ध किस वंश के थे?
जवाब 7- बता दें, कि भगवान बुद्ध शाक्य वंश के थे.


सवाल 8- ऐसी कौन सी लकड़ी है, जो सोने से भी महंगी होती है...?
जवाब 8- अगरवुड की लकड़ी दुनिया की सबसे दुर्लभ मगर सबसे महंगी बिकने वाली लकड़ी होती है. इस लकड़ी का दाम हीरे और सोने से कीमती होता है.