General Knowledge Trending Quiz: क्विज के माध्यम से हम आज आपसे जो सवाल पूछने जा रहे हैं, उससे आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा तो होगा ही, ये प्रश्न आपके करियर में भी मददगार साबित हो सकते हैं. अक्सर देखा गया है, कि IAS और IPS के इंटरव्यू में General Knowledge के ऐसे ही सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें सुनकर आम आदमी का दिमाग ही चकरा जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - इंसान के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?
जवाब 1 - शरीर में दांत वो हिस्सा होते हैं, जो आग में नहीं जलते हैं. चिता जल जाने के बाद जब अस्थियां इकट्ठी की जाती हैं, तो वहां दांत भी मिलते हैं.


सवाल 2 -  सात पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहा जाता है और क्यों?
जवाब 2 -  सिटी ऑफ रोम को सात पहाड़ियों का शहर कहा जाता है. यह शहर सात पहाड़ियों से घिरा हुआ होने के कारण सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है.


सवाल 3 - इंसान के शरीब में कितने बाल होते हैं?
जवाब 3 - औसतन एक इंसान के शरीर में एक लाख से 1.5 लाख तक बाल होते हैं.



सवाल 4 - बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 - दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.


सवाल 5 - बताएं आखिर दुनिया के किस देश में 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है?
जवाब 5 - बता दें कि नॉर्वे ही वो देश है, जहां 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है.


सवाल 6- किस समय देखा गया सपना सच हो जाता है?
जवाब 6- ज्योतिष के जानकारों का मानना है, कि रात 12 से 3 बजे के दर्मियान देखे गए सपने सच हो सकते हैं. लेकिन उन्हें सच होने में करीब 1 वर्ष तक का वक्त भी लग सकता है. इसी तरह, ब्रह्म मुहूर्त (wee hours) यानि, प्रात: 3 से 5 बजे के बीच देखे गए अधिकतर सपने सच हो जाते हैं. जानकारों का मानन हैं इन सपनों को पूरा होने में करीब ये 1 से 6 महीनों का समय लगता है.


यह भी पढ़ें...


किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?