Trending Quiz : कौन-सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
Trending Quiz - ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.
General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - मूंगफली की खेती में नंबर वन देश कौन सा है?
जवाब 1 - मूंगफली की खेती में नंबर वन देश भारत है.
सवाल 2 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कहां चली थी?
जवाब 2 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी.
सवाल 3 - भारत का पहला डाकघर कहां खोला गया था?
जवाब 3 - भारत का पहला डाकघर कोलकाता में खोला गया था.
सवाल 4 - मछलियां किसके द्वारा सांस लेती हैं?
जवाब 4 - मछलियां गिल्स के द्वारा सांस लेती हैं.
सवाल 5 - किस फल का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है?
जवाब 5 - चुकंदर का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है.
सवाल 6 - सूरज ने धरती पर अभी तक क्या नहीं देखा है?
जवाब 6 - सूरज ने धरती पर अभी तक अंधेरा नहीं देखा है.
यह भी पढ़ें...
मरने के बाद मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
सवाल 7 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 7 - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.
सवाल 8 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 8 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.
सवाल 9 - कौन-सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
जवाब 9 - दरअसल, आड़ू, गाजर, कीवी और पपीता खाने से आंखों की रोशनी तेज है.