Trending Quiz : कोल्ड ड्रिंक में कितनी चीनी घुली होती है?
Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.
General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.
सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा फल है, जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब 1 - बता दें कि वो फल पपीता है, जिसमें सभी तरह के विटामिन पाए जाते हैं.
सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि ताजमहल भारत की किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब 2 - दरअसल, ताजमहल यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है.
सवाल 3 - दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 - दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.
सवाल 4 - बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 - दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
सवाल 5 - हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 - हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
किस मछली को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है?
सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो पति रोज और पत्नी साल में एक बार पहनती है?
जवाब 6 - दरअसल, जनेऊ वो चीज है, जिसे पति रोज और पत्नी साल में केवल एक बार पहनती है.
सवाल 7 - कोल्ड ड्रिंक में कितनी चीनी मिली होती है?
जवाब 7 - वेरी वेल फिट वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक कोकाकोला में करीब 10 चम्मच चीनी मिली होती है. जो करीब 39 ग्राम होगी. जबकि ऑरेंज सोडा में लगभग 12 चम्मच चीनी पाई जाती है.