General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज (General Knowledge) भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment)भी होता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, चूहा वो जानवर है, जो भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है. 


सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब 2 - बता दें कि यमन (Yemen) वो देख है जहां रविवार की छुट्टी नहीं होती है. 



सवाल 3 -  वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत का पता समय से पहले ही लग जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, बिच्छू वो जीव है, जिसे अपनी मौत का पता पहले ही लग जाता है.


सवाल 4 - नमक में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब 4 - नमक में विटामिन A पाया जाता है.


सवाल 5 - चिलका झील किस राज्य में है?
जवाब 5 - चिलका झील उड़ीसा में है.


यह भी पढ़ें...


ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?


सवाल 6 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा फल है, जो एक ही दिन में पक जाता है?
जवाब 6 - बता दें कि चीकू ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो एक से दो दिन में पक जाता है.


सवाल 7 - भारत का सबसे खुशहाल राज्य कौन सा है?
जवाब 7 - भारत का सबसे खुशहाल राज्य मिजोरम को माना जाता है.


सवाल 8 - बताएं आखिर किस देश के National Anthem में आती है सिर्फ "पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज"?
जवाब 8 - दरअसल, लाडोनिया (Ladonia), जो एक माइक्रो नेशन है, उसके नेशनल एंथम में सिर्फ "पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज" आती है.