General Knowledge Trending Quiz- इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1- विश्व कप की एक इनिंग में किस गेंदबाज का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है?
जवाब 1- आशीष नेहरा. उन्होंने 2003 विश्व कप मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे.



सवाल 2- 1983 में वेस्टइंडीज पर अपनी ऐतिहासिक विश्व कप जीत में भारत ने कितने रन बनाए थे?
जवाब 2- मात्र 183 रन.


सवाल 3- 1975 में इंग्लैंड में पहले विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के कप्तान कौन थे?
जवाब 3- श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन


सवाल 4- विश्व कप में किस क्रिकेटर ने सर्वाधिक रन बनाए हैं?
जवाब 4 - सचिन तेंडुलकर


सवाल 5- किस वर्ष विश्व कप मैचों को 60 ओवरों से घटाकर 50 ओवरों का कर दिया गया?
जवाब 5- 1987


यह भी पढ़ें


कप्तानी छूटने के बाद, क्या IPL 2024 में Kohli के साथ RCB में दिखेंगे Rohit Sharma?


सवाल 6- विश्व कप में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी का रिकॉर्ड किन क्रिकेटरों के नाम है?
जवाब 6-सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़


सवाल 7- भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच कब खेला था?
जवाब 7- 1932


सवाल 8- IPL 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन सा है?
जवाब 8- आईपीएल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को सबसे ज्यादा 24.75 करोड़ रुपये IPL 2024  की नीलाके के दौरान मिले.